मुकुट चोरी मामले में शातिर धराया पुलिसिया पूछताछ में चोरी की बात स्वीकाराबेनीपुर : बहेड़ा पुलिस ने सोमवार की रात छापामारी कर विभिन्न कांडों में नामजद कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के हाविभौआर गांव के राधाकृष्ण मंदिर से हुए तीन मुकुट चोरी की मामले का उद्भेन कर लिया. हालांकि चोरी गये सामानों की बरामदगी नहीं हो पायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कांड संख्या 542/15 के नामजद अभियुक्त कैलाश कमती एवं प्रमोद कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया. अनुसंधानक हरेश्वर प्रसाद सिंह के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने उक्त चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. उक्त कांड में तीन क ो नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें एक अभियुक्त संजय क मती आज भी फरार चल रहा है. गिरफ्तार अपराधियों के अनुसार चोरी के उक्त मुकुट लेकर संजय मुम्बई चला गया है. पुलिस के अनुसार दोनों कुख्यात चोर है. इससे पूर्व भी कई मामलों में नामजद हो चुका है. वहीं दूसरी ओर बिरौल थाना क्षेत्र के नौयरी टोल दाथ निवासी सह बहेड़ा थाना कांड से 342/15 के नाम दर्ज अभियुक्त रंजन यादव पिता चंद्रेश्वर यादव को भी धारा 341, 323, 386, 379 एवं 504 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. इनके विरुद्ध बिरौल थाना में भी लूटपाट रंगदारी आदि मामलों के नामजद अभियुक्त है. पुलिस का कहना है कि इनके पिता चंदे्रश्वर यादव भी कुख्यात अपराधी है. इनके उपर भी विभिन्न थानों में दस से अधिक मामला दर्ज है.
मुकुट चोरी मामले में शातिर धराया
मुकुट चोरी मामले में शातिर धराया पुलिसिया पूछताछ में चोरी की बात स्वीकाराबेनीपुर : बहेड़ा पुलिस ने सोमवार की रात छापामारी कर विभिन्न कांडों में नामजद कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के हाविभौआर गांव के राधाकृष्ण मंदिर से हुए तीन मुकुट चोरी की मामले का उद्भेन कर लिया. हालांकि चोरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement