24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबोचे गये मुन्ना भाई एमबीबीएस की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरु

दबोचे गये मुन्ना भाई एमबीबीएस की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरु मामला रफा दफा होने की अटकलेंदरभंगा . डीएमसीएच के छात्र सीएम साइंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पांच दिन पूर्व धराये आधा दर्जन मुन्ना भाई एमबीबीएस का मामला कथित रुप से रफा दफा हो गया है. ऐसे छात्रों की क्लिनीकल एवं प्रैक्टिकल परीक्षा डीएमसीएच में शुरु हो […]

दबोचे गये मुन्ना भाई एमबीबीएस की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरु मामला रफा दफा होने की अटकलेंदरभंगा . डीएमसीएच के छात्र सीएम साइंस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पांच दिन पूर्व धराये आधा दर्जन मुन्ना भाई एमबीबीएस का मामला कथित रुप से रफा दफा हो गया है. ऐसे छात्रों की क्लिनीकल एवं प्रैक्टिकल परीक्षा डीएमसीएच में शुरु हो गयी है. आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना की एक विशेष टीम ने चार दिसंबर को सीएम साइंस कॉलेज सेंटर पर चोरी करते आधा दर्जन परीक्षार्थी दबोचे गये थे. विशेष टीम ने ऐसे छात्रों को चिह्नित कर पटना रवाना हो गयी लेकिन इन छात्रों के नाम की भनक मीडिया तक को नहीं लगने दी. इस दौरान ऐसे छात्रों पर क्या कार्रवाई हुई. इसकी सूचना न तो परीक्षा केंद्र को दी गयी, न ही डीएमसीएच को मिली, इसमें दबोचे गये छात्रों में 2011 एवं 12 बैचों के छात्र शामिल थे. विवि पटना से किसी तरह का फरमान नहीं आने पर ऐसे 2012 बैच के छात्रों की परीक्षा ईएनटी में शुरु हो गयी. इधर 2011 बैच की प्रैक्टिकल व क्लिनिकल परीक्षा 16 दिसंबर से शुरु होगी. अगर ऐसे छात्र परीक्षा के कदाचार में आरोपित नहीं थे तो विशेष टीम को परीक्षार्थियों के बीच मेें दहशत फैलाने के पीछे आखिर क्या मंशा थी. इसका पटाक्षेप होना बांकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें