\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::::18परिचय : सड़क जाम करने वाले आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाते बीडीओ * पिछले एक माह से ठप है बिजलीबिरौल : बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नवटोल भवानीपुर के आक्रोशित उपभोक्ताओ ने सोमवार को करीब दो घंटे तक दरभंगा सुपौल स्टेट हाईवे को बाधित कर रखा. सूचना पर पहुंचे बीडीओ रजत किशोर सिंह के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. मालूम हो कि नवटोल और भवानीपुर में करीब एक माह से बिजली ठप है. स्थानीय उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित रुप से विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आग्रह किया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उपभोक्ताओं का कहना था कि विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस मसले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. यही वजह है कि यहां के उपभोक्ता एक महीने से अंधेरे में रह रहे हैं. उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही थी. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो से बात की. कार्यपालक अभियंता ने मंगलवार तक बिजली बहाल कर देने का भरोसा दिलाया. बीडीओ ने मौजूद अधिवक्ता कमल किशोर मिश्र ,अरूण कुवॅर, राम सिंहासन मंडल, सुरेश पोदार, वार्ड सदस्य मो. कारी सहित लोगों से वार्ता कर बिजली विभाग की समस्या को हल करने की बात कही . इधर दर्जनों उपभोक्ताओ ने बीडीओ से शिकायत करते हुये कहा कि नवटोल रेलवे क्रासिंग के पास से बिजली का केबल कीट में आग लग गयी है. इस वजह से आपूर्ति ठप है. सूचना के बाद भी इसे अब तक नहीं बदला गया है.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रआक्रोशित उपभोक्ताओं ने किया सड़क जाम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो::::18परिचय : सड़क जाम करने वाले आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाते बीडीओ * पिछले एक माह से ठप है बिजलीबिरौल : बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नवटोल भवानीपुर के आक्रोशित उपभोक्ताओ ने सोमवार को करीब दो घंटे तक दरभंगा सुपौल स्टेट हाईवे को बाधित कर रखा. सूचना पर पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement