\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदुखो को दूर करती है भगवती मां श्यामा \\\\टं३३ी१त्र/रनवाह यज्ञ में जुट रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ फोटो संख्या- 05परिचय- मंदिर में दर्शन को जाते श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो संख्या-06परिचय- हवन कुंड की परिक्रमा करते श्रद्धालु फोटो संख्या- 08परिचय- नामधुन गाती डॉ ममता ठाकुर व अन्य फोटो संख्या- 09परिचय- उपस्थित श्रद्धालु भक्त दरभंगा : भगवती मां श्यामा दुखों को दूर करती है. श्यामा मंदिर में नौ दिनों तक चलनेवाले अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ इसका प्रमाण दे रही हैं. ज्यों-ज्यों नवाह संकीर्तन यज्ञ पूर्णाहूति की ओर बढ़ रहा है, त्यों-त्यों श्रद्धालुओं का तांता भी मंदिर में देर रात तक लगा रहता है. मिथिलांचल में मां श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना की परंपरा वर्षों पुरानी है. यहां आकर श्रद्धालु अपने समस्त दुखों का निवारण करने की कामना करते हैं. सोमवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ श्यामा मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में जुटी. सुबह से ही दूर-दराज के इलाकों से ग्रामीण पहंुचे और नवाह नामधुन में हिस्सा लेकर जय श्यामा माई, श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई की धुन पर घंटों अर्चना की. नवाह यज्ञ में विवाह लगन को लेकर भी भीड़ जुट रही है. यहां शादी-विवाह, मुंडन कराने की परंपरा बहुत पुरानी है. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे परिसर बौना साबित हो रहा है. प्रशासनिक व्यवस्था के इंतजाम तो हैं लेकिन उमड़ी भीड़ के आगे यह नाकाफी प्रतीत हो रही है. मंदिर प्रांगण में हजारों की भीड़ जुटने से मेले का स्वरूप दिखने लगा है. शाम होते ही दुधिया रोशनी में नहाया परिसर देखने लायक होता है. एक ओर मां श्यामा नाम धुन की जाप में भक्तगण जुटे हैं तो दूसरी ओर यज्ञशाला की परिक्रमा को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा है. ज्यों-ज्यों शाम हुई, भीड़ बढ़ती गयी. भीड़ ऐसी कि पैदल चलना भी मुश्किल सा होने लगा है. परिसर के बाहर मेले का स्वरूप ले चुके तरह-तरह के दुकानों में बच्चों को लेकर उनके परिजन घंटों उनके साथ गुजारते हैं. मंदिर परिसर में मां श्यामा भोग प्रसाद का भी स्टॉल है जहां नियंत्रित मूल्य पर न्यास समिति ने प्रसाद बिक्री के इंतजाम किये हैं. न्यास समिति के सदस्यगण आगंतुकों को बार-बार भीड़ में जेबकतरों और उचक्कों से बचने की सलाह भी देते रहते हैं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यूं तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस बल को भी तैनात किया है, लेकिन भीड़ के आगे मानो यह सब बेमानी साबित हो रहा है. श्यामा मंदिर परिसर में स्थापित मां श्यामा की प्रतिमा के अलावा मां तारा, मां अन्नपूर्णा, मां शीतला, भगवान शिव के मंदिरों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है.यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. नौ दिनों तक चलनेवाले अखंड नवाह की पूर्णाहूति 9 दिसंबर को होनी तय है.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदुखो को दूर करती है भगवती मां श्यामा
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रदुखो को दूर करती है भगवती मां श्यामा \\\\टं३३ी१त्र/रनवाह यज्ञ में जुट रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ फोटो संख्या- 05परिचय- मंदिर में दर्शन को जाते श्रद्धालुओं की भीड़ फोटो संख्या-06परिचय- हवन कुंड की परिक्रमा करते श्रद्धालु फोटो संख्या- 08परिचय- नामधुन गाती डॉ ममता ठाकुर व अन्य फोटो संख्या- 09परिचय- उपस्थित श्रद्धालु भक्त दरभंगा : भगवती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement