35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलपति ने किया विवि मुख्यालय के बी मैदान का किया निरीक्षण

कुलपति ने किया विवि मुख्यालय के बी मैदान का किया निरीक्षण फोटो- 2परिचय- ईस्टजोन टूर्नामेंट के आयोजन को ले बी मैदान की तैयारी जोरों पर दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय खेल मैदान बी का निरीक्षण कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने सोमवार को किया. निरीक्षण के दौरान कु लपति ने और बेहतर मैदान की […]

कुलपति ने किया विवि मुख्यालय के बी मैदान का किया निरीक्षण फोटो- 2परिचय- ईस्टजोन टूर्नामेंट के आयोजन को ले बी मैदान की तैयारी जोरों पर दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय खेल मैदान बी का निरीक्षण कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने सोमवार को किया. निरीक्षण के दौरान कु लपति ने और बेहतर मैदान की तैयारी का निर्देश खेल अधिकारी को दिया. मैदान की हो रही तैयारी को देख खुशी व्यक्त करते हुए खेल अधिकारी को अपनी ओर से अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं खेल अधिकारी डा. अजय नाथ झा ने उक्त मैदान में बैठने के लिए दो स्टेप के साथ चहारदिवारी निर्माण करने का सुझाव कुलपति के समक्ष रखा. कुलपति ने इससे संबंधित प्रस्ताव सौंपने का निर्देश खेल अधिकारी को दिया. इसी क्रम में पीजी संगीत विभाग के भवन पर उगे हुए पेड़ व आगे फैली गंदगी को देख कुलपति भड़क उठे तथा विभागाध्यक्ष डा. पुष्पम नारायण की जमकर क्लास लगायी और सफाई कर्मी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वो कर्मी कुछ दिनो ंसे अनुपस्थित है. इसपर कुलपति ने उक्त कर्मचारी पर अपने स्तर से कार्रवाई का निर्देश कुलसचिव डा. अजित कुमार सिंह को दिया. तदोपरांत सिंह दरवाजा के सामने की दीवार को जहां जहां नयी जुड़ायी जिला प्रशासन की ओर से करवायी गयी थी उसका भी निरीक्षण किया. वहां भी गंदगी एवं स्थानीय लोगों की ओर से लगाये गये गोबर के जहां तहां फेके गये उपला और उसकी लगी ढेर को भी देख सिक्युरिटी गार्ड को जिम्मेवारीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया. साथ ही विवि कर्मी दशरथ यादव को गंदगी को साफ करवाने एवं जमा कचरे में डीजल छिड़ककर जलाने का आदेश कुलपति ने दिया. छात्र नायक का चुनावदरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी पाणिनी छात्रावास में सोमवार को छात्र नायक के चुनाव को लेकर छात्रों की बैठक डा. कृपानाथ महापात्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में छात्रों ने सर्वसम्मति से स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के छात्र दीपक कुमार चौधरी को छात्र नायक एवं रघु कुमार झा को उप नायक चुना. इस बैठक में लगभग दो दर्जन छात्रों नें भाग लिया. कार्यवृत की सच्ची प्रतिलिपि की मांगदरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रिंकू कुमारी ने 2015-16 के कार्यवृत की सच्ची प्रतिलिपी प्रत्येक सीनेट सदस्यों क ो उपलब्ध करवाने की मांग कुलपति से की है. उक्त सदस्या ने इस आवेदन की प्रतिलिपि कुलाधिपति एवं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को भी प्रेषित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें