15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौराबौराम में बंद मिलीं जवप्रि की दुकानें

गौराबौराम में बंद मिलीं जविप्र की दुकानें एसडीओ के निर्देश पर एक साथ मारा गया छापाडीलरों से जवाब-तलबबिरौल. एसडीओ मो शफीक के निर्देश पर गौड़ाबौराम प्रखंड के पंचायतों के जनवितरण प्रणाली की दुकान पर छापामारी करवायी गयी. छापामारी में बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर के बीडीओ शामिल थे. वहीं सीओ में बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, […]

गौराबौराम में बंद मिलीं जविप्र की दुकानें एसडीओ के निर्देश पर एक साथ मारा गया छापाडीलरों से जवाब-तलबबिरौल. एसडीओ मो शफीक के निर्देश पर गौड़ाबौराम प्रखंड के पंचायतों के जनवितरण प्रणाली की दुकान पर छापामारी करवायी गयी. छापामारी में बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर के बीडीओ शामिल थे. वहीं सीओ में बिरौल, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान के अधिकारी शामिल थे.बिरौल और कुशेश्वरस्थान के एमओ में भी शरीक थे. छापामारी के दौरान कई दुकानंे बंद पायी गयी. नारी पंचायत के डीलर छदामी महतो की दुकान बंद थी. उसकी दुकान पर बीडीओ रजत किशोर सिंह पहुंचे थे. डीलर दुकान बंद कर पड़ोसी के दाह संस्कार में चले गये थे. वहीं नारी पंचायत के शम्भुनाथ ठाकुर, राम सुदिष्टि ठाकुर और आंनद किशोर ठाकुर की दुकानंे भी बंद मिली. ़इधर आसी मेें राम चंद्र झा, सुधीर झा आधारपुर पंचायत में श्याम सुन्दर पांडेय, बिलट झा, प्रदीप प्रसाद और बगरासी में फू ल झा, कुमई में चंद्रशेखर आजाद, सत्यनारायण साहु की दुकानें बंद पायी गयी. एसडीओ मो शफीक ने कहा कि अधिकांश दुकाने बंद मिली हैं. सभी के विक्रेताओं से जवाब-तलब किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें