29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएओ ने किया वद्यिालयों का औचक निरीक्षण

डीएओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण बिरौल/ गौराबौराम: जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण यादव ने तीन विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया. इसमें विद्यालय में अनियमिता का भंडाफोड़ हुआ. कई विद्यालय में गड़बड़ी पायी गयी. जानकारी के अनुसार एनपीएस सोनपुर एवं मध्य विद्यालय सोनपुर के निरीक्षण में दोनो विद्यालय का संचालन सही पाया गया. इधर […]

डीएओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण बिरौल/ गौराबौराम: जिला शिक्षा पदाधिकारी दीप नारायण यादव ने तीन विद्यालयो का औचक निरीक्षण किया. इसमें विद्यालय में अनियमिता का भंडाफोड़ हुआ. कई विद्यालय में गड़बड़ी पायी गयी. जानकारी के अनुसार एनपीएस सोनपुर एवं मध्य विद्यालय सोनपुर के निरीक्षण में दोनो विद्यालय का संचालन सही पाया गया. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिरौल बीआरसी में चल रहे डीएलएड प्रशिक्षण के प्रथम दिन 29 शिक्षक में 8 बिना सूचना के गायब पाये गये. उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मोड़बारा की शिक्षिका बवीता कुमारी,मध्य विद्यालय नेउरी के शिक्षक हैदर अली, खतास कलना की नौशाद वेगम, मध्य विद्यालय अरगा की कुमारी जय ललिता, पावोपट्टी परसरमा के पंकज कुमार पासवान, हाटी के मो0 एकरार उद्दीन, चामो घरारी की शिर्क्षिका सुमित्रा देवी एवं मजरगाही की वीणा सिन्हा गायब पायी गयी. वहीं डीईओ ने गौराबौराम क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोठराम का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सहायक शिक्षिका ऐसा खातुन हाजिरी बनाकर घर चली गयी थी. जब पदाधिकारी का आगमन हुआ तो दौड़ते हुए पहुंची. डीईओ ने उक्त शिक्षिका को कड़ी फटकार लगायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें