पंचायतों में नहीं रहते कर्मी, लोगों को होती परेशानी बिरौल . पंचायतों में कर्मियों के नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इस बात की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है परंतु वे इस ओर कोई कार्रवाई नहीं करते. वैसे अंचल अधिकारी सूर्यकांत ने बताया कि बीच बीच में विभिन्न हल्का में छापामारी किया जायेगा. यदि कर्मी अपने क्षेत्र में नहीं मिलेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पंचायत के लोगों को भूमि से संबंधित राजस्व रसीद कटवाना,दाखिल खारिज,जन्म प्रमाण पत्र ,किसानों की खेती के बारे में समय समय पर जानकारी लेने के लिए किसानों को प्रखंड मुख्यालय ही आना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय आने के बाद भी इन कर्मियों को कहीं अता पता नहीं चल पाता है. स्थानीय किशोर कुमार चौधरी,राजीव मिश्र ,जटाशंकर सिंह सहित लोगों ने बताया कि कर्मचारी पंचायत मे नहीं रहकर वे अपने आवासीय मकान में कार्यालय बनाकर रहते हैं. बता दें कि बिरौल प्रखंड में 26 पंचायत है. इन पंचायतों में पंचायत सचिव हो या पंचायत कर्मचारी वे बिरौल मुख्यालय में ही रहते हैं. पंचायत के अलावा ये लोग अपना मुख्यालय अपने निजी आवास में चलाते है. इधर बीडीओ रजत किशोर सिंह ने बताया कि अगले सप्ताहिक बैठक में पंचायत सचिवों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपने क्षेत्र में रहने के लिए कहा जायेगा. इसको लेकर तिथि निर्धारित की जायेगी. समय समय पर उक्त पंचायत में जांच भी जायेगी.
BREAKING NEWS
पंचायतों में नहीं रहते कर्मी, लोगों को होती परेशानी
पंचायतों में नहीं रहते कर्मी, लोगों को होती परेशानी बिरौल . पंचायतों में कर्मियों के नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इस बात की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी है परंतु वे इस ओर कोई कार्रवाई नहीं करते. वैसे अंचल अधिकारी सूर्यकांत ने बताया कि बीच बीच में विभिन्न हल्का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement