29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक गये धान नहीं मिला डीजल अनुदान

पक गये धान नहीं मिला डीजल अनुदान सिंहवाड़ा प्रखंड के एक भी लाभुक को नहीं मिली राशिकुशेश्वरस्थान में महज 125 किसानों को डीजल अनुदान देने की बात कह रहा प्रशासनबहादुरपुर, दरभंगा . विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण किसानों की स्थिति खराब हो गयी है. सरकार के निर्देश व राशि उपलब्ध कराने के […]

पक गये धान नहीं मिला डीजल अनुदान सिंहवाड़ा प्रखंड के एक भी लाभुक को नहीं मिली राशिकुशेश्वरस्थान में महज 125 किसानों को डीजल अनुदान देने की बात कह रहा प्रशासनबहादुरपुर, दरभंगा . विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण किसानों की स्थिति खराब हो गयी है. सरकार के निर्देश व राशि उपलब्ध कराने के बावजूद किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिल सकी. स्थिति यह है कि सिंहवाड़ा प्रखंड में एक भी किसान को डीजल अनुदान नहीं दिया गया है. जिसे प्रशासन भी स्वीकार कर रही है. कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 325 में से मात्र 125 किसानों को अनुदान देने की बात विभागीय अधिकारी कहते हैं पर यह महज कागजी खानापूर्ति भर है. जमीनी स्तर पर आवेदन करनेवाले 25 प्रतिशत किसानों को भी अनुदान की राशि नहीं मिल सकी, जबकि धान पककर तैयार हो गया है. किसानों ने धान की कटाई भी शुरु कर दी है. किसानों के डीजल अनुदान की राशि पर प्रखंडों विकास पदाधिकारी कुंडली जमाये बैठे हैं. महीनों पूर्व कोषागार से राशि निकासी कर लेने के बावजूद इसका वितरण नहीं किया गया है. फलत: गरीब लाचार किसान खेतों में लगे धान को जैसे तैसे बचाकर पकने दिया. उल्लेखनीय है कि गत महीने जिला कृषि कार्यालय द्वारा जिले के 18 प्रखंडों में दो किस्तों में 4 करोड़ 61 लाख 43 हजार 802 रुपये विभिन्न प्रखंडों को भेज दिया गया था. कृषि विभाग की माने तो गत महीने कोषागार से 1 करोड़ 70 लाख 19 हजार 273 रुपये की निकासी कर ली गयी है. जिसमें विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 18 प्रखंडों में कुल 1 करोड़ 52 लाख 82 हजार 223 रुपये किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजे जा चुके हैं. इसके अलावा जिले के 18 प्रखंडों में कु ल 52 हजार 122 आवेदन प्राप्त की गयी. इसमें 35 हजार 338 आवेदनाें को स्वीकृत किया गया. इधर विभिन्न प्रखंडों के किसान डीजल अनुदान की राशि मिलने की आस पर ब्याज पर रुपये लेकर किसी तरह अपने लगाये धान की फसलों को बचाया.कहते हैं अधिकारीजिला कृषि पदाधिकारी रामकिशोर राय ने बताया कि डीजल अनुदान यथाशीघ्र कर ली जायेगी. इसके लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयकाें को एक सप्ताहके अंदर बीडीओ से समन्वय स्थापित कर अनुदान की राशि का वितरण करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जिन प्रखंडों में राशि कोषागार से निकासी नहीं हुई है, वे जल्द निकासी कर वितरण करें. अन्यथा जो बीएओ एवं कृषि समन्वयक अनुदान की राशि वितरण में कोताही बरतते हैं, उनके विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए विभाग को लिखा जायेगा.जिलान्तर्गत डीजल अनुदान वितरण प्रगति प्रतिवेदनप्रखंड का नाम कुल उपावंटित राशि वितरित राशि………………………………………………………………………………………………………..1. सदर 3292800 13766102. बहादुरपुर 3519848 14569503. हायाघाट 1986941 8608954. बहेड़ी 4262453 13672505. केवटी 3604376 11223756. सिंहवाड़ा 3677286 07. जाले 3675990 13866008. मनीगाछी 1986941 9264639. बेनीपुर 4501006 193230010. बिरौल 4179020 124275011. घनश्यामपुर 1482556 43805012. कुशेश्वरस्थान 755759 10485013. कुशेश्वरस्थान पूर्वी 732058 11775014. गौड़ाबौराम 991223 42145015. तारडीह 1837583 68192816. हनुमाननगर 2086513 32837517. अलीनगर 2582125 105658718. किरतपुर 989324 461040 ………………………….. ……………………. कुल योग 46143802 15282223

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें