80 रुपये बिका अलुआ सुथनी, 25 का दर्जन केला महंगाई के बावजूद जमकर हुई खरीदारी कमतौल. छठ पर्व को लेकर बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. कमतौल, टेकटार, मुहम्मदपुर और अह्ल्यास्थान बाजार में दोपहर होते ही इतनी अधिक भीड़ उमड़ी की तिल रखने तक की जगह नजर नहीं आ रही थी़ देर शाम तक लोग खरीदारी में जुटे रहे़ सभी सामान की उपलब्धता के बावजूद भीड़ से बचने के लिए लोग एक दूसरे को पीछे छोड़ आगे बढ़ना चाह रहे थे़ परन्तु आगे जाने का कोई रास्ता नहीं देख अपने आप पर झुंझला भी रहे थे़ कई लोग ऐसे भी थे, जो बाजार से बाहर ही घूम-घूम कर सामान बेचने वाले से खरीदारी कर घर लौटते नजर आये़ बाजार में आदि-हरदी, केला, गन्ना सभी सामन पर्याप्त मात्र में उपलब्धता था़ गन्ना कहीं दस का एक लग्गा तो कहीं दस का दो लग्गा बिक रहा था़ सबसे ज्यादा भाव में उठा-पटक कच्चा अलुआ-सुथनी आदि को लेकर रही़ कहीं 60 तो कहीं 80 रुपये किलो तक बिक रहा था़ वहीं केला 20-25 रूपये प्रति दर्जन, सेब 70-80 रुपये किलो कहा जा रहा था़ भाव चाहे जो बोला जा रहा था, लोग किलो, आधा किलो तथा एक पाव तक खरीदते नजर आये़ यानी जिसे जिस भाव में मिला खरीद कर रख लेना चाह रहे थे़ कल तक गोभी और बैगन का भाव 16 रुपये किलो था, जो सोमवार को 20 रुपये तक बिका़ छठ को लेकर सब्जियों के भाव में भी चार-पांच रुपये किलो की बढ़ोतरी देखी गयी़ बाजार से घर लौटती महिलाओं में चर्चा चल रही थी कि एक त पहिले से सब किछु के दाम बढ़ले रहै, छईठ पवनी के लअ कअ आई और आगि लागि गेल छै़ ई अलुओ-सुथनी बुझाई छल जेना अकाशे छूने जाई छलई़
BREAKING NEWS
80 रुपये बिका अलुआ सुथनी, 25 का दर्जन केला
80 रुपये बिका अलुआ सुथनी, 25 का दर्जन केला महंगाई के बावजूद जमकर हुई खरीदारी कमतौल. छठ पर्व को लेकर बाजारों में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी. कमतौल, टेकटार, मुहम्मदपुर और अह्ल्यास्थान बाजार में दोपहर होते ही इतनी अधिक भीड़ उमड़ी की तिल रखने तक की जगह नजर नहीं आ रही थी़ देर शाम तक लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement