28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व को लेकर सजने लगी ग्रामीण घाट

छठ महापर्व को लेकर सजने लगी ग्रामीण घाट जाले. छठ महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न गावों के तालाब किनारे बने घाट सजने लगे हैं. इस पर्व को लेकर दूर-दराज शहरों में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के गांव आने से ग्रामीण वातावरण रमणीय बन गया है़ शहरों के तंग गलियों में […]

छठ महापर्व को लेकर सजने लगी ग्रामीण घाट जाले. छठ महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न गावों के तालाब किनारे बने घाट सजने लगे हैं. इस पर्व को लेकर दूर-दराज शहरों में रहकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के गांव आने से ग्रामीण वातावरण रमणीय बन गया है़ शहरों के तंग गलियों में रहने वाले बच्चों को गांव का खुला-खुला मैदान मिलने से फूले नहीं समा रहे हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मद्रास आदि शहरों में काम करने वाले मजदूर भी इस पर्व को लेकर गांव आ गये हैं. इस अवसर पर शहर की भीड़ गांवों में देखने को मिल रही है़ हर तरफ कई महीनों के बिछड़े लोग एक-दूसरे से मिल रहे हैं. मिलने वाले का हुजूम हर तरफ देखने को मिल रहा है़ गांव आये बच्चे घाटों को सजाने में मशगूल हैं. चारों ओर कोलाहल है़ हर तरफ छोटे-छोटे बच्चों की किलकारियां सुनाई दे रही है़ भिन्न-भिन्न शहरों से आये बच्चे अपनी-अपनी बात एक दूसरे से सुन एवं सूना रहे हैं. इस अवसर पर रतनपुर में छठ मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया है, जिसमें दूर-दराज रहने वाले लोग एकत्रित होकर एक ही जगह मिलकर अपने-अपने अनुभवों एवं सुख-दु:ख से दूसरे शहरों एवं गांव में रहने वालों को बतायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें