21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालू

छठ अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालू फोटो- 43परिचय- छठ पर्व के लिए गेहूं सुखाती महिला.बेनीपुर : चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार को नहाय खाय के साथ शुरु हुआ. छठ व्रतियों ने गाय के गोबर से घर आंगन को लीप कर नये मिट्टी के चूल्हे पर पीतल के बर्त्तन में अरबा चावल एवं क द्दू के सब्जी […]

छठ अनुष्ठान में जुटे श्रद्धालू फोटो- 43परिचय- छठ पर्व के लिए गेहूं सुखाती महिला.बेनीपुर : चार दिवसीय छठ महापर्व रविवार को नहाय खाय के साथ शुरु हुआ. छठ व्रतियों ने गाय के गोबर से घर आंगन को लीप कर नये मिट्टी के चूल्हे पर पीतल के बर्त्तन में अरबा चावल एवं क द्दू के सब्जी बना भोजन कर पर्व के अनुष्ठान में जुट गये. इसके लिए तालाब से जलभर कर गेहूं एवं चावल धोने एवं सुखाने में दिनभर जुटे दिखे. उक्त महापर्व को लेकर रविवार को बेनीपुर आशापुर बहेड़ा आदि बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्व को लेकर अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को फल, सब्जी, केला, मिठाई, ईख आदि सभी वस्तुओं के मूल्यों में काफी उछाल दिखा. रविवार को बाजार करने आये ग्रामीण महिला अमोला देवी, जगतारण देवी, मंजू देवी आदि ने कहा कि मंहगाई तो इतनी बढ़ गया है कि पर्व करना भी मुस्किल हो गया है. फिर भी रन्ना माई की अाराधना तो करना ही है. नहाया खाय के बाद सोमवार को खरना होगा तथा व्रती 36 घंटा तक निराधार रह कर मंगलवार को संध्याकालीन तथा बुधवार को उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर ही जल ग्रहण करेंगी. पूरे क्षेत्र में पर्व की तैयारियों की धूम मची हुई है. लोग घाट की साफ सफाई से लेकर खरीदारी आदि में जुटे हैं. वहीं गुड़ उत्पादक पर्व के मद्देनजर गुड़ बनाने में दिनरात जुटे दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें