\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को गलत काम में लगाने का मामला उजागर \\\\टं३३ी१त्र/रविरोध करने पर वार्डन को पीटाशोर मचाने पर जुटी भीड़, भागे आरोपितअवैध तरीके से रह रही लड़की के साथ लेखापाल व रसोइये की मिलीभगत का आरोपबहेड़ी: बहेड़ी बाजार स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं को प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. इसके विरोध में गत 07 नवम्बर की देर शाम वार्डन रेखा सिंहा के साथ हुई मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा के बाद विद्यालय में ताला जर आरोपित लेखापाल, रसोईया अवैध छात्रा पीछे का दरवाजा तोड़ भाग गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मुख्य गेट का ताला नहीं खुलने पर बगल की एक दीवार फांदकर अंदर गयी. जख्मी हालत में वार्डेन रेखा सिंहा को मध्य विद्यालय के मैदान से निकाल कर पीएचसी में भर्ती कराया. इसको लेकर वार्डेन के आवेदन के आलोक में थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने रातांे-रात महिला चौकीदार के साथ दो पुरूष चौकीदार की तैनाती कसतूरबा विद्यालय पर कर दी.वार्डेन के अनुसार इस विद्यालय के लेखापाल राजेश कुमार बिहरौना गांव की एक लड़की को विगत कई माह से यहां रखे हुए थे. वह बराबर शाम में यहां क ी लड़कियों को लेकर बाहर निकल जाती थी और देर रात लौटती थी. यदि कोई लड़की उसके साथ जाने को तैयार नहीं होती थी तो बराबर छात्रा को दोनों की मिली भगत से रसोईया से उसे प्रताडि़त कराते थे. इसको लेकर श्रीमती सिंहा ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना को दिनांक 28 अक्टूबर को ज्ञापन सौंप छात्राओं एवं अपने उपर मानसिक एवं शारीरिक रुप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था.उन्हांेने घटना के बाद पुलिस को दिये बयान में बताया कि बीती रात भी बिहरौना की लड़की शाम में उपस्थित 16 छात्राओं में से दो को अपने साथ लेकर जा रही थी, जब उन्हांेने छात्रा को बाहर जाने से रोका तो आधा घंटा बाद राजेश एंवं कार्यरत दोनों रयोईयों के अलावा अवैध रुप से रह रही एक बालिग लड़की के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के हंगामा के बाद सभी मुझे छोड़ कर भाग निक ले. सूत्रों के अनुसार बिहरौना की वह लड़की कई वषोंर् से राजेश के साथ रह रही है, जो कि उनके एक निजी कम्प्यूटर संस्थान में पढ़ाने का काम करती है. इस संबंध में पूछने पर थानाघ्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि वार्डेन के आवेदन पर काण्ड अंकित किया जा रहा है. वहीं विद्यालय से संबंधित बातों को ध्यान में रखते हुए विभाग को उचित कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है।. वही इस संबंध में परियोजना के समन्यवयक रंजन कुमार ने कहा कि वार्डेन के आरोप के आलोक में छठ के बाद जांच की जाएगी. तत्काल स्थिति को देखते हुए विद्यालय में अवकाश का आदेश दे दिया गया है.
BREAKING NEWS
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकस्तूरबा वद्यिालय की छात्रा को गलत काम में लगाने का मामला उजागर
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रकस्तूरबा विद्यालय की छात्रा को गलत काम में लगाने का मामला उजागर \\\\टं३३ी१त्र/रविरोध करने पर वार्डन को पीटाशोर मचाने पर जुटी भीड़, भागे आरोपितअवैध तरीके से रह रही लड़की के साथ लेखापाल व रसोइये की मिलीभगत का आरोपबहेड़ी: बहेड़ी बाजार स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में छात्राओं को प्रताडि़त करने का मामला प्रकाश में आया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement