कायम : जाले में किसका चला जोर, आज खुलासा जाले विधान सभा के परिणाम को ले होती रही चर्चाकमतौल. एक माह के चुनावी शोर-गुल के बाद पांच नवंबर को मतदान खत्म होने के साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निबट गया. इससे जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली़, वहीं चुनाव परिणाम को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गयी़ जाले विस का चुनाव परिणाम किस करवट लेता है, यह आठ नवंबर को पता चल ही जायेगा, लेकिन शनिवार को पूरे दिन इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम रहा. हर वर्ग के लोग चुनाव परिणाम पर कयास लगाने में जुटे रहे़ बुधवार की शाम से ही कमतौल बाजार सहित आसपास के गांव के चौक-चौराहा, चाय-पान व नाश्ते की दुकानों पर लोगों के बीच चुनाव परिणाम पर चर्चा चलनी शुरू हो गयी. लोग जीत-हार को लेकर राजनीतिक जोड़-घटाव, आरोप-प्रत्यारोप, कूटनीति-अर्थनीति, दावं व चाल पर समीक्षा करने में लगे हैं. वहीं स्पष्ट जातीय समीकरण, पार्टी आधारित वोटों के ध्रुवीकरण को पेश कर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बता रहे हैं. राजनीति से जुड़े लोगों में वर्ष 2010 के फरवरी और अक्टूबर में हुए चुनाव परिणाम को छोड़कर, जाले विस क्षेत्र से लगातार दूसरी बार किसी प्रत्याशी द्वारा जीत नहीं दर्ज करने की भी चर्चा है़ देखना दिलचस्प होगा कि जाले क्षेत्र के खामोश मतदाताओं ने अंदर ही अंदर क्या गुल खिलाया है? इन्हीं कयासों के बीच आपसी तू-तू, मैं-मैं भी हो रही है़ पक्ष में परिणाम आने पर मिठाई खाने और खिलाने की बात भी कही जा रही है़
BREAKING NEWS
कायम : जाले में किसका चला जोर, आज खुलासा
कायम : जाले में किसका चला जोर, आज खुलासा जाले विधान सभा के परिणाम को ले होती रही चर्चाकमतौल. एक माह के चुनावी शोर-गुल के बाद पांच नवंबर को मतदान खत्म होने के साथ ही चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निबट गया. इससे जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली़, वहीं चुनाव परिणाम को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement