शांतिपूर्ण रहा नक्सलप्रभावित क्षेत्र में मतदान : हायाघाटहायाघाट : हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पांचवें व अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ हायाघाट में कुल 56़ 4 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिसमें आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 38 पर 60.56 एवं आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 72 पर 57़ 82 प्रतिशत मतदान हुआ़ सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही बूथ नम्बर 9, 15, 21, व 48 पर मॉक पोल के दौरान इवीएम खराब पाया गया़ जिसे प्रशासन कि ओर से समय रहते ठीक कर लिया गया़ वहीं कुछ जगहों पर इवीएम बदल कर चुनाव शुरू कराने की बात भी सामने आयी़ नक्सल प्रभावित बूथों में मध्य विद्यालय बलिया बूथ संख्या 48 पर इवीएम मशीन खराब रहने के कारण एक घंटे तक मतदान बाधित रहा़ वहीं नक्सल प्रभावित बूथ संख्या 44 श्रीरामपुर, बुथ संख्या 45 परमानन्दपुर, बूथ संख्या 46-47 हवासा, बूथ संख्या 48 बलिया, बूथ संख्या 49 डुमरी, बूथ संख्या 50 नवकाटोल, बूथ संख्या 51 मनोरथा, बूथ संख्या 52 विशनपुर, बूथ संख्या 53-54 बसहा में काफी संख्या में महिला एवं युवाओं ने बढ चढ कर मतदान किया़ वहीं एपीएम थाना क्षेत्र के बलहा एवं हायाघाट थाना क्षेत्र के चकवा गांव में पुलिस ने मतदान केन्द्र से कुछ दूरी पर भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए लाठियां भांजी़
BREAKING NEWS
शांतिपूर्ण रहा नक्सलप्रभावित क्षेत्र में मतदान : हायाघाट
शांतिपूर्ण रहा नक्सलप्रभावित क्षेत्र में मतदान : हायाघाटहायाघाट : हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पांचवें व अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ हायाघाट में कुल 56़ 4 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिसमें आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 38 पर 60.56 एवं आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 72 पर 57़ 82 प्रतिशत मतदान हुआ़ सुबह 7 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement