कुशेश्वरस्थान . मतदान कर बैजनाथ ने दी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि कुशेश्वरस्थान पूर्वी : विधानसभा चुनाव में मतदान की अहमियत बैजनाथ को पिता के श्रार्द्ध कर्म से अधिक महत्वपूर्ण दिखी. तभी तो उसने अपने लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालकर मानो पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. हर कोई बैजनाथ के उत्साह और समर्पण को सलाम कर रहा था. यह वाक्या मध्य विद्यालय केवटगामा के बूथ संख्या 190 पर का है. जहां अपने पिता के निधन के बाद उतरी लिये उसके बड़े बेटे बैजनाथ मुखिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपने मतदान के बाद उसने प्रभात खबर को बताया कि उसके पिता भागवत मुखिया का निधन एक नवंबर को हो गया था. आज उनका क्रिया कर्म होना निर्धारित था, लेकिन उसने वोट डालना पहले जरूरी समझा. हरिनाही बूथ पर महिलाओं की लंबी कतारअपना मतदान करने को उत्सुक महिलाओं की कतार हरिनाही बूथ पर काफी देर तक लंबी लगी रही. मतदान केंद्र संख्या 176 पर अपना वोट गिराने पहुंंची महिलाओं ने मतपत्र दिखाते हुए कहा. ई छै हम्मर अधिकार. भोट कोना नै खसेबै. इनके उत्साह को देखकर तो पुरुष वर्ग भी उत्साहित होकर मतदान कर रहे थे. दूसरी ओर मध्य विद्यालय औराही के बूथ संख्या 56 पर भी मतदाताओं की लंंबी कतार थी. यहां पुरुषों ने भी जमकर वोट डालें. नाव से पहुंचे बूथों पर, डाला वोटनाव से पहुंचे दर्जनों मतदाता अपने मताधिकार के बाद अति प्रसन्न दिख रहे थे. उन्होंने अपने हाथ में लगी स्याही और वोटर आइकार्ड दिखाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया. प्राथमिक विद्यालय फकदोलिया के बूथ संख्या 186 पर नाव से मतदान करने पहुंंची उर्मिला देवी, राजपति देवी, लक्ष्मी दास, पांडव यादव, लक्ष्मण सहनी, छेदी लाल यादव, शंभू साह सहित अन्य वोटरों ने मतदान करने के बाद अपना आक्रोश नेताओं पर निकाला. उन्होंने कहा हमलोग इतना कठिन रास्ता तय कर वोट डालने पहुंंचे हैं, लेकिन नेता को पुल बनाने की याद नहीं. नेत्रहीन को मतदान से होना पड़ा वंचितवोटर लिस्ट से नाम गायब रहने के कारण वर्षों से इस बूथ पर मतदान करते आ रहे नेत्रहीन मुसहरु यादव को बूथ से वापस लौटना पड़ा. वे अपना मतदान मध्य विद्यालय सलमगढ़ के बूथ संख्या 195 पर मतदान करने अपने भतीजा के साथ पहुंचे थे. लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो मायूस हो गये. उन्होंने अपना वृद्धा पेंशन पासबुक दिखाते हुए कहा कि मैं तो वृद्धावस्था पेंशन पाता हूं फिर मतदाता कैसे नहीं हो सकता!बनाये गये थे आदर्श मतदान केंद्रआदर्श मतदान केंद्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. बूथ संख्या 99 व 100 के अतिरिक्त कुशेश्वरस्थान उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 55, 56 व 57 पर आकर्षक बैलून लगाये गये थे. बैठने की व्यवस्था बेहतर थी. पेयजल और चाय के भी इंतजाम थे. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा था. आकर्षक मतदान केंद्र की आकर्षक सजावट दूर से ही लोगोें को आकर्षित कर रहा था.सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजामहर बूथ पर चितकबरा पुलिस को देखकर अनायास ही लोगों को भय हो रहा था. लोगबाग डर से मतदान केंद्र के ईदगिर्द जमघट नहीं लगा रहे थे. पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियाें की लगातार गश्त से इलाके में असामाजिक तत्वों के बीच भय समाया था. वहीं वोटर निश्चिंत भाव से अपने मतदान का प्रयोग करते दिखे.
BREAKING NEWS
कुशेश्वरस्थान . मतदान कर बैजनाथ ने दी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि
कुशेश्वरस्थान . मतदान कर बैजनाथ ने दी पिता को सच्ची श्रद्धांजलि कुशेश्वरस्थान पूर्वी : विधानसभा चुनाव में मतदान की अहमियत बैजनाथ को पिता के श्रार्द्ध कर्म से अधिक महत्वपूर्ण दिखी. तभी तो उसने अपने लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालकर मानो पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. हर कोई बैजनाथ के उत्साह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement