इवीएम में अंकित मिला अलग-अलग समय : जालेजाले : मतदान से पहले मॉक मतदान के क्रम में अधिकत्तर इवीएम में अलग-अलग समय मिला़ रतनपुर के 166 नंबर मतदान केन्द्र पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 7 बजकर 6 मिनट पर इवीएम पर 5 बजकर 49 मिनट एवं 31 सेकेंड अंकित मिला़ इसी प्रकार 167 पर 12 मिनट एवं 168 मतदान केन्द्र पर 15 मिनट कम अंकित था़ इसी तरह सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कटका पंचायत के 183 नम्बर मतदान केन्द्र पर मतदान के समय तीन घंटा पूर्व का समय अंकित पाया गया़ आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 41 एवं 41(क) पर मॉक मतदान के वक्त इवीएम खराब हो गया था़ ऐन वक्त पर वहां उपस्थित मैकेनिक द्वारा उसे दुरुस्त किया गया़ आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 42 पर 854 मतदाताओं में 11 बजकर 12 मिनट पर 322 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 177 महिलाओं ने अपनी जबरदस्त उपस्थिती दर्ज की और 145 पुरुषों ने मतदान किये़ उसी प्रकार मतदान केन्द्र संख्या 43 पर 978 मतदाताओं में 235 मतदाताओं ने अपना-अपना मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 132 महिलाओं ने एवं 103 पुरुष ने मतदान किया़ वहीं आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 41(क) पर 11 बजकर 38 मिनट पर 796 मतदाताओं में 168 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 90 महिला और 78 पुरुष थे़ वहीं मतदान केन्द्र संख्या 41 पर 11 बजकर 48 मिनट पर 804 मतदाताओं में 252 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 135 महिला और 117 पुरुष थे़ वहीं रेवढ़ा के मतदान केन्द्र संख्या 9 पर 12 बजकर 20 मिनट पर 1196 मतदाताओं में 380 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 185 पुरुष और 195 महिलाएं थी़ं वहीं मतदान केन्द्र संख्या 8 पर 1311 मतदाताओं में 477 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ इसमें 277 महिलाएं एवं 200 पुरुष थे़ समाचार भेजे जाने तक कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सुनने को नहीं मिली़
BREAKING NEWS
इवीएम में अंकित मिला अलग-अलग समय : जाले
इवीएम में अंकित मिला अलग-अलग समय : जालेजाले : मतदान से पहले मॉक मतदान के क्रम में अधिकत्तर इवीएम में अलग-अलग समय मिला़ रतनपुर के 166 नंबर मतदान केन्द्र पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 7 बजकर 6 मिनट पर इवीएम पर 5 बजकर 49 मिनट एवं 31 सेकेंड अंकित मिला़ इसी प्रकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement