24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पेज के लिए :::: जोश व उत्साह के साथ मना लोकतंत्र का महापर्व, जमकर हुई वोटिंग

पहले पेज के लिए :::: जोश व उत्साह के साथ मना लोकतंत्र का महापर्व, जमकर हुई वोटिंग फोटो : 125परिचय : बेनीपुर के रामपुर उदय गांव में वोट डालकर लौटती वृद्धा.हर्ट अटैक से बेनीपुर के बूथ नंबर 34 हाविभौआर के मतदान कर्मी की हुई मौतअलीनगर विधानसभा के तारडीह ब्लॉक में बूथ नंबर 20 पर पुलिस […]

पहले पेज के लिए :::: जोश व उत्साह के साथ मना लोकतंत्र का महापर्व, जमकर हुई वोटिंग फोटो : 125परिचय : बेनीपुर के रामपुर उदय गांव में वोट डालकर लौटती वृद्धा.हर्ट अटैक से बेनीपुर के बूथ नंबर 34 हाविभौआर के मतदान कर्मी की हुई मौतअलीनगर विधानसभा के तारडीह ब्लॉक में बूथ नंबर 20 पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने को ले की फायरिंग, बीडीओ की गाड़ी का शीशा तोड़ादरभंगा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को आयोजित मतदान शांतिपूर्ण रहा. लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने जमकर अपनी भागीदारी दिखायी. कुछ बूथों पर इवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए परेशानी हुई, लेकिन तुरंत इवीएम को बदलकर मतदान शुरू कर दिया गया. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 20 पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने कॉक (बगैर गोली की बंदूक से आवाज) फायरिंग की. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने तारडीह बीडीओ के वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. हालांकि दस मिनट मतदान बाधित होने के बाद पुन : शुरू हुआ. दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुुरू हुआ. शीशो बूथ संख्या 14 पर आधा घंटा वोटिंग के बाद इवीएम खराब हो गया. इंजीनियर ने पहुंच कर इवीएम को ठीक किया. इसके बाद मतदान शुरू हुआ.आदर्श मतदान केन्द्र होली क्रास, लहेरियासराय मध्य विद्यालय समेत अन्य बूथों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे. केवटी विधानसभा के बूथ संख्या 202, 203 के पचास से अधिक मतदाता पहचान पत्र रहने के बाद भी मतदान से वंचित रह गये. इन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं था. बहादुरपुर के बूथ नंबर 81 पर भी इवीएम ने दगा दिया. जबकि जाले के बूथ नंबर 166 एवं 182 पर इवीएम में सेट घड़ी का समय तीन घंटे पीछे का बता रहा था. मतदान के दौरान बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के हाविभौआर गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या 34 पर हृदय गति रुकने से एक चुनाव कर्मी की मौत हो गयी. मृत कर्मी विन्देश्वर साह डीएमसीएच में चतुर्थ वर्ग के पद पर कार्यरत था. अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के तारडीह ब्लॉक के बूथ नंबर 20 पर बीडीओ को बूथ पर भारी भीड़ के कारण हंगामा किये जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बीडीओ पहुंचे. लोगों को शांति बनाने एवं बूथ से हटकर पंक्ति में खड़ा होने को कहा. इसी बीच कुछ लोगों ने उनके वाहन का शीशा तोड़ दिया. यह देख पुलिस ने कॉक फायरिंग की. फायरिंग के बाद भीड़ नियंत्रित हुई. करीब दस मिनट के बाद फिर से मतदान शुरू हुआ. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारी दिनभर बूथों पर दौड़ते रहे. नक्सल प्रभावित एपीएम थाना क्षेत्र के सभी 11 बूथों पर भी मतदान शांतिपूर्ण रही. जबकि कुशेश्वरस्थान के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में घुड़सवार पुलिसकर्मियों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था सौंपी गयी थी. आइजी अमित कुमार जैन एवं डीआइजी उमाशंकर सुधांशु ने हेलीकॉप्टर से मतदान की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें