13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए का पत्ता साफ : नीतीश

बिरौल : गौड़ाबौराम के बरदाहा परती पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करने वाले हैं. दूसरों की तरह जुबान नहीं चलाते. मैं हाजरी दर्ज करने आया हूं. आपने कबूल किया इसके लिए शुक्रिया. आपने काम करने का मौका दिया. आगे भी काम करने का मौका दिजीये. […]

बिरौल : गौड़ाबौराम के बरदाहा परती पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम करने वाले हैं. दूसरों की तरह जुबान नहीं चलाते. मैं हाजरी दर्ज करने आया हूं. आपने कबूल किया इसके लिए शुक्रिया. आपने काम करने का मौका दिया. आगे भी काम करने का मौका दिजीये. हमने बिहार की जनता का सहयोग और अपनी मेहनत से आगे बढ़ाया है. बिहार में कहां, क्या विकास हुआ है यहां के लोगों को दिख रहा है.

बिहार को दुनिया से आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. एनडीए की हवा निकल चुकी है. पांचवें चरण के चुनाव में इनका सुपरा साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि 17 माह में एनडीए की सरकार ने क्या दिया है. इसका हिसाब बिहार के लोगों को दें. हमारी सरकार बनी तो 65 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी देंगे.

हर घर में शौचालय,नल दिये जायेंगे. नाला का निर्माण किया जायेगा ताकि लोगों के पैरों में गंदा पानी नहीं लग सके.

उन्होंने बेरोजगारों को दो वर्ष तक एक हजार रुपया प्रतिमाह देने एवं वैसे गरीब परिवार के बारहवीं पास बच्चे व बच्चियों को चार लाख रुपये दिये जाने की बात कही जिससे आगे की शिक्षा कर सके. मां पिता पर बोझ नहीं बन सके. बेटियों के लिए जो मासिक धर्म में है उसके लिए नैपकीन देने का काम किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर वार करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में मंहगाई इतनी बढ़ गयी है जिससे लोगा त्रस्त हैं. दाल रोटी खायेंगे प्रभू का नाम लेंगे. परन्तु अब नमक रोटी खायेंगे प्रधान मंत्री का गुण गायेंगे.

मुख्यमंत्री ने अमित शाह को आरे हाथ लेते हुए कहा कि एनडीए हारेगी तो पाकिस्तान में फटाके छुटेंगे लेकिन बिहार महागठबंधन की सरकार बनेगी तो पूरे भारत में बम फटाके फोड़े जायेंगे.

ये एनडीए की सरकार बिहार में सद्भावना बिगाड़ने में लगी है. एक साथ दशहरा-मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. इसके लिए लोगों को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मदन सहनी को भारी बहुमत से जितायें. वहीं गरीब जनता दल सेक्युलर के प्रत्याशी तमन्ना खां व जिला महासचिव कमरे आलम पार्टी को त्याग कर जदयू में शामिल हो गये.

सीएम ने माला पहना कर स्वागत किया. पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ,विधायक डा.इजहार अहमद,भोला चौधरी,कांग्रेस के डा. नागेश्वर पंजियार ने संबोधित किया.अध्यक्ष्ता कैलाश चौधरी व मंच संचालन अधिवक्ता रामचन्द्र यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें