21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में बदल देंगे दरभंगा की तसवीर : सरावगी

पांच साल में बदल देंगे दरभंगा की तसवीर : सरावगी प्रचार के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार ने झोंकी ताकतदरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ऊर्जा लगा दी. मंगलवार को उन्होंने जनसंपर्क अभियान चला व नुक्कड़ सभाएं कर मतदाताओं से कहा कि सेवा का एक […]

पांच साल में बदल देंगे दरभंगा की तसवीर : सरावगी प्रचार के अंतिम दिन भाजपा उम्मीदवार ने झोंकी ताकतदरभंगा : शहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ऊर्जा लगा दी. मंगलवार को उन्होंने जनसंपर्क अभियान चला व नुक्कड़ सभाएं कर मतदाताओं से कहा कि सेवा का एक मौका और दें. मैं दरभंगा की इस पांच साल में तसवीर बदल दूंगा. बीते दो सत्रों में अप्रत्याशित विकास हुआ है, बावजूद कई महत्वपूर्ण कार्य करने बांकी हैं. मुझे फक्र है कि यह मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी है. इस क्षेत्र पर विकास प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष नजर है. दरभंगा की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़ी योजनाएं तैयार की हैं. जब यहां से वे विधायक बनकर जायेंगे तो सूबे में राजग की सरकार बनेगी और सभी योजनाएं धरातल पर उतरनी शुरू हो जायेंगी. मौके पर श्री सरावगी ने वोटकटवा से बचने की अपील करते हुए मतदाताओं से कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर सभी मतदान करें. उन्होंने सप्ताह भर के भीतर सूबे में राजग सरकार बनने का दावा किया. मंगलवार को कंसी, शिवधारा, नीमपोखर, बेला, कर्पूरी चौक, पंडासराय सहित दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में सघन अभियान चलाया. मौके पर नगर अध्यक्ष प्रमोद शरण साहु, लहेरियासराय मंडल अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, कृष्ण कुमार अग्रवाल, शंकर जायसवाल, अशोक कुमार, संजय महतो, विष्णु ठाकुर, बालेंदु झा बालाजी, रतन पासवान, शिवजी राय, पंडित वेदव्यास, महेंद्र साह, रमेश झा, भरत सहनी, रेखा झा, चंदन गुप्ता, विनीत वर्मा, विनोद झा, मीना झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें