दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) देश के 35 मेडिकल कॉलेजों से नेशनल मेडिकल कॉलेज नेटवर्क (एनएमसीएन) से जुड़ जायेगा. यह सुविधा बिहार के मात्र दो मेडिकल कॉलेजों को मिली है. यह सुविधा डीएमसी के अलावा आइजीआइएमएस पटना को दी गयी है.
यह सुविधाएं डीएमसी के दो मॉडलर लेक्चर थियेटरों में जायेेगी. इससे मेडिकल छात्र-छात्राओं को देश के 35 मेडिकल कॉलेजाें में होनेवाले पठन पाठन, रोगों के उपचार पर नये नये तकनीक जानकारी, अत्याधुनिक पढ़ाई आदि की सुविधाएं ऑन स्पॉट मिल जायेगी. इसके चालू होने पर छात्रों को अन्य राज्यों में चिकित्सा उपचार के नये नये तकनीक की जानकारी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. कहां-कहां यह सुविधाराजस्थान, एमपी, महारष्ट्र, गुजरात, पंजाब, आंधप्रदेश, कर्नाटक व यूपी के दो-दो मेडिकल कॉलेजों को यह सुविधाएं मिली हुई है.
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, गोवा, मणिपुर, त्रिपुरा, झारखंड, ओडिसा, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडू, केरल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा व उत्तराखंड को एक-एक मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा बहाल होगी़ देश के 35 कॉलेजों में से पांच कॉलेजों को जोनल कार्यालय बनाया गया है. बिहार का जोनल कार्यालय लखनऊ है. इसके लिए सरकार ने राशि भी आवंटित कर दी गयी है.
ये हैं इससे लाभइस सुविधा से टेली एजुकेशन, सेमिनार, शिक्षण ई-लाइब्रेरी और ई-कंसलटेंसी का लाभ छात्रों और डाक्टरों को मिलेगा. यह सुविधाएं छात्रों को 24 घंटे उपलब्ध रहेगा. यह सुविधा रेल टेल से दी जा रही है. ओवर हेड लाइन मेडिकल कॉलेज के परिसर में पहुंच गया है. उधर अंडर ग्राउंड केबुल लगाने की भी प्रक्रिया जारी है.
फूल स्पीड के लिए गीगावाइट और एमबीपीएस की सुविधाएं दी जायेगी. इस संबंध मेें एनएमसीएन डीएमसी के नोडल ऑफिसर डा. आरके दास ने बताया कि इस सुविधा से यहां छात्रों और मरीजों को काफी लाभ मिलेगा. प्राचार्य डा. आरके सिंहा के प्रयास से यह सुविधाएं मिली है.