मतदान में 48 घंटे से कम का वक्त शेष जोर आजमाईश में लगे प्रत्याशीदरभंगा : मतदान में अब 48 घंटे से भी कम वक्त शेष है. अब सभी बूथ मैनेजमेंट में लगे हैं. मंगलवार की शाम पांच बजे प्रचार का शोर थमने से जहां शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. वहीं प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी है. मतदाताओं को रिझाने अथवा उनके वोट को अपने पक्ष में करने की हर जुगत करने में वे जुटे हैं. मतदाता पर्ची और इवीएम से मतदान का नमूना पत्र बांटने के बहाने प्रत्याशी गुपचुप तरीके से मतदाता से संपर्क कर रहे हैं. दसों विधानसभा क्षेत्र के 131 प्रत्याशी हैं मैदान मेंजिला के दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 131 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों में कई स्थानों पर कांटे की टक्कर है. दसो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में एंड़ी चोटी एक कर पसीना बहा रहे हैं. अब मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अंतिम दिन शहरी क्षेत्र में रही रैली की धूमरोड शो और मोटरसाइकिल रैली की धूम शहरी विधानसभा क्षेत्र में रही. सुबह 8 बजे से ही मोटरसाकिल रैली की शुरुआत हो गयी. इसके मुख्य धारा के दो महागठबंधन और एनडीए के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश साह ने भी रोड शो कर अपनी जोर आजमाईश की.
BREAKING NEWS
मतदान में 48 घंटे से कम का वक्त शेष
मतदान में 48 घंटे से कम का वक्त शेष जोर आजमाईश में लगे प्रत्याशीदरभंगा : मतदान में अब 48 घंटे से भी कम वक्त शेष है. अब सभी बूथ मैनेजमेंट में लगे हैं. मंगलवार की शाम पांच बजे प्रचार का शोर थमने से जहां शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. वहीं प्रत्याशियों की धड़कन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement