दसों विधानसभा के 10 डिस्पैच सेंटर पर बंटेगी सामग्री डिस्पैच सेंटरों पर 3 को योगदान करेंगे प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी दरभंगा. विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पांच नवंबर को मतदान को लेकर जिले के दस विधानसभा क्षेत्राें में सामग्री वितरण के लिए दस डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इन डिस्पैच सेंटरों पर 3 नवंबर को सभी मतदान कर्मियों को योगदान करना है. इस बाबत जिला निर्वाचन कार्यालय में सूचना जारी कर कर्मियों को पत्र हस्तगत कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 78 कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण स्थल कुशेश्वरस्थान प्रखंड मुख्यालय सतीघाट बनाया गया है. इससे संबद्ध प्रखंडों की सूची में बिरौल, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी शामिल हैं. सामग्री वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रहेंगे, जबकि डिस्पैच सेंटर का पूरा जिम्मा बिरौल एसडीओ को सौंपा गया है. इसी प्रकार 79 गौड़ाबौराम क्षेत्र का सामग्री बिरौल प्रखंड मुख्यालय में वितरित किया जायेगा. इससे संबद्ध प्रखंडों में बिरौल, गौड़ाबौराम और किरतपुर शामिल हैं. सामग्री वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में जिला योजना पदाधिकारी रहेंगे जबकि डीसीएलआर, बिरौल डिस्पैच सेंटर के सम्पूर्ण प्रभार में रहंेगे. 80 बेनीपुर का सामग्री वितरण स्थल केंद्र बेनीपुर प्रखंड कार्यालय होगा. इस केंद्र से बहेड़ी, बेनीपुर और बिरौल प्रखंडों को जोड़ा गया है. सामग्री वितरण केंद्र के वरीय प्रभारी बेनीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को तथा डिस्पैच सेंटर के सम्पूर्ण प्रभार में बेनीपुर एसडीओ को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण स्थल बेनीपुर स्थित बाबा नागार्जुन स्टेडियम बनाया गया है. इस वितरण केंद्र से जुड़े प्रखंडों में तारडीह, अलीनगर व घनश्यामपुर शामिल हैं. सामग्री वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में आइसीडीएस के डीपीओ रहेंगे जबकि डिस्पैच सेंटर के सम्पूर्ण प्रभार में बेनीपुर डीसीएलआर रहेंगे. 82 दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण केंद्र कायस्थ कवई स्थित नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय राघोपुर ड्योढ़ी बनाया गया है. इस केंद्र से जुड़े प्रखंडों में दरभंगा सदर और मनीगाछी शामिल हैं. वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में विकास शाखा के एसडीसी रहेंगे तथा जिला भू अर्जन पदाधिकारी डिस्पैच केंद्र के सम्पूर्ण प्रभार में काम-काज संपन्न होगा. 83 दरभंगा विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण स्थल केंद्र राजकीय पॉलिटेक्निक दरभंगा बनाया गया है. इस केंद्र से जुड़े प्रखंडों में दरभंगा और बहादुरपुर शामिल हैं. वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में सामान्य शाखा के एसडीसी रहेंगे, जबकि डिस्पैच केंद्र के सम्पूर्ण प्रभार में सदर एसडीओ को जिम्मेवारी दी गयी है. इसी प्रकार 84 हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण केंद्र आनंदपुर उच्च विद्यालय, आनंदपुर सहोड़ा बनाया गया है. इस वितरण केंद्र से जुड़े प्रखंडों में हायाघाट और बहेड़ी शामिल हैं. केंद्र के वरीय प्रभारी जिला लेखा एवं प्रशासन एवं स्वनियोजन के निर्देशक होंगे, जबकि डिस्पैच सेंटर के सम्पूर्ण प्रभार में एडीएम रहेंगे. 85 बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण स्थल केंद्र रामनगर स्थित आइटीआइ परिसर में रहेगा. इससे जुड़े प्रखंड हनुमाननगर और बहादुरपुर होंगे. वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, दरभंगा रहेंगे, जबकि एडीएम विभागीय जांच डिस्पैच केंद्र के सम्पूर्ण प्रभार में काम-काज देखेंगे. 86 केवटी विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण स्थल केंद्र मब्बी स्थित दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय बनाया गया है. यहां सिंहवाड़ा एवं केवटी प्रखंड से जुड़े कर्मियों को सामग्री वितरित किया जायेगा. वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में जिला भविष्यनिधि पदाधिकारी रहेंगे. डिस्पैच सेंटर के सम्पूर्ण प्रभार में सदर डीसीएलआर होंगे. इसी तरह 87 जाले विधानसभा क्षेत्र का सामग्री वितरण स्थल केंद्र सिंहवाड़ा स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रामपुरा में बनाया गया है. यहां जाले और सिंहवाड़ा प्रखंड से जुड़ेे कर्मियों को सामग्री वितरित किया जाना है. वितरण केंद्र के वरीय प्रभार में जिला जनशिकायत के वरीय उपसमाहर्ता रहेंगे, जबकि डिस्पैच सेंटर के सम्पूर्ण प्रभार में डीडीसी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि निर्वाची पदाधिकारी की यह जिम्मेवारी होगी कि प्रतिनियुक्त कर्मियों को ससमय सामग्री उपलब्ध करायें और आवश्यकतानुसार कर्मियों की कमी को अपने स्तर से समन्वय स्थापित कर कार्मिक कोषांग से मांगकर पूरी करें. विधानसभा क्षेत्र का इवीएम बंटेगा एमएल एकेडमी सेविधानसभा चुनाव को लेकर इवीएम डिस्पैच सेंटर दो स्थानों पर बनाये गये हैं. इसमें सात विधानसभा क्षेत्र का इवीएम स्थानीय प्लस टू एमएल एकेडमी के इवीएम डिस्पैच सेंटर से दिया जायेगा. जबकि कमला नेहरू लाइब्रेरी में बनाये गये इवीएम डिस्पैच सेंटर से मात्र तीन विधानसभा क्षेत्र के इवीएम दिये जायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार नवंबर को इवीएम का डिस्पैच होगा. कमला नेहरू लाइब्रेरी में बनाये गये इवीएम डिस्पैच सेंटर से गौड़ाबौराम, दरभंगा व हायाघाट विधानसभा क्षेत्र का इवीएम वितरण किया जायेगा. वहीं प्लस टू एमएल एकेडमी में बनाये गये इवीएम डिस्पैच सेंटर से कुशेश्वरस्थान (अजा), बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण बहादुरपुर, केवटी व जाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम वितरित किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
दसों विधानसभा के 10 डस्पिैच सेंटर पर बंटेगी सामग्री
दसों विधानसभा के 10 डिस्पैच सेंटर पर बंटेगी सामग्री डिस्पैच सेंटरों पर 3 को योगदान करेंगे प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी दरभंगा. विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पांच नवंबर को मतदान को लेकर जिले के दस विधानसभा क्षेत्राें में सामग्री वितरण के लिए दस डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इन डिस्पैच सेंटरों पर 3 नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement