दरभंगा : पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों ने ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाये रखने का संकल्प लिया है. भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर निर्बाध रूप से बिना भय व पक्षपात के कार्य करते रहने का भी संकल्प दुहराया है.जीएम रोड स्थित पीएनबी के मंडल कार्यालय में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित ‘कॉम्बेटिंग करप्सन टेक्नोलॉजी एन इनेबेलर’ विषय के तहत कर्मियों ने मिलकर एक साथ शपथ लिया.
मंडल प्रमुख एसके पाणग्रिही के नेतृत्व में आयोजित इस शपथ समारोह में कर्मियों ने ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ काम करने का संकल्प दुहराया, वहीं भ्रष्टाचार उन्मूलन को लेकर किये जा रहे सामूहिक प्रयासों को सफल बनाने का भी निर्णय लिया. अपने संगठन को गौरवशाली बनाने के साथ साथ सिद्धांतों के आधार पर सेवा प्रदान करते रहने का संकल्प भी दुहराया.
इस अवसर पर बैंक के सभी शाखाओं में आज से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रतिज्ञा कराने का कार्यक्रम भी शुरु हुआ. सभी शाखाओं के कर्मी अपनी अपनी शाखाओं में ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. मौके पर मुख्य प्रबंधक दिलीप कुमार समेत मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मी इसमें शामिल हुए.