नीतीश के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास : गामी फोटो::::::21परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी विधायक अमरनाथ गामी ने बलहा, चिकनी, घोषरम्मा, बांसडीह, बेंता, चकवा, समस्तीपुर टोला, मानोपुर, जखरा, भड़वारी, नवटोलिया सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है और इस बार भी विकास पुत्र नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में भेदभाव किये बिना गांव – गांव, टोला-टोला का चौतरफा विकास किया है. जो क्षेत्र विकास से वंचित रह गया उसे इसबार पूरा करूंगा. इस मौके पर उनके साथ जदयू के जिला महासचिव रविन्द्र कुमार यादव, रामचन्द्र मुखिया, पप्पू सिंह, बौआ मियां, फूल सिंह, कांग्रेस नेता राम विलास सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, संजीव सिंह, सिन्टू यादव, राम सेवक यादव, उत्तीम यादव, मोखतार, रामाश्रय सहनी, मृत्यूंजय कुमार झा, मोहन सिंह, चन्द्रशेखर यादव, सुन्देश्वर यादव, रामा सहनी, अजीत सिंह, मो़ फकीर, गणेशी साह, अजय साह, गुलटन राम, लाल बाबू सिंह सहितआदि समर्थक मौजूद थे.
नीतीश के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास : गामी
नीतीश के नेतृत्व में हुआ चौतरफा विकास : गामी फोटो::::::21परिचय : जनसंपर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी दरभंगा. हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी विधायक अमरनाथ गामी ने बलहा, चिकनी, घोषरम्मा, बांसडीह, बेंता, चकवा, समस्तीपुर टोला, मानोपुर, जखरा, भड़वारी, नवटोलिया सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement