दरभंगा : शांपिग फेस्टिवल के दूसरे दिन से दुकानों में रौनक बढ़ने लगी है. बुधवार को शहर के इन चुनिंदा दुकानों में खरीदारी करने वाले की भीड़ उमड़ने लगी.
गौरतलब है कि आपका पंसदीदा अखबार प्रभात खबर पिछले चार वर्षों से त्याहारों के मौके पर खरीदारी करने वाले ग्राहक के लिए एक विशेष योजना चला रही है. जैसे-जैसे यह कारवां बढ़ता गया,
शांपिग फेस्टिवल कामयाब होता गया. इस वर्ष भी आप अपने जरूरत की चीजों की खरीदारी कर आप भाग्यशाली विजेता बन सकते है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार शहर के साथ साथ गांव के ग्राहकों के लिए भी प्रभात खबर ने इस योजना का लाभ पहुंचाने की कोशिश की है. दरभंगा के अलावा बेनीपुर और बिरौल के सुपौल बाजार में दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. चुनिंदा दुकानों में आप मात्र दौ सौ रुपये की खरीदारी कर इनाम जीतने के हकदार बन सकते हैं.
शहर के इन चुनिंदा प्रतिष्ठानों में हर तरह के समान उपलब्ध है. शांपिग फेस्टिवल के सह प्रयोजक जी जे ज्वेलर्स एवं अग्रवाल साड़ीज में ग्राहकों की भीड़ बेहतर देखी गयी. जी जे ज्वेलर्स में आप सोना, हीरा एवं चांदी की खरीदारी कर त्योहारों को खास बना सकते हैं. लहेरियासराय के जय अलंकार एवं अलंकार एण्ड सन्स में सस्ते और महंगे जेवरात के सभी प्रकार के रेंज उपलब्ध है. वहीं रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स ग्राहकों के लिए सज धज कर तैयार है.
शहर के हृदय स्थली टावर के आस-पास स्थित पूनम वस्त्रालय, दुल्हन, सेठानी, अग्रवाल साडीज, मेन्सवेयर, राकेश वस्त्रालय, रूपम साड़िज एवं वाटिका साड़िज में तरह-तरह के आकर्षक डिजाइन के साथ साड़ी, लहंगा, दुपट्टा उपलब्ध है. आप यहां अपने मन पसंद के साडी एवं सूट खरीद सकते हैं.
आपको टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन लेना हो तो लहेरियासराय स्थित कृष्णा प्लाजा, पुष्पांजली में पहुंच सकते हैं. यहां आपको थ्री डी से एचडी टीवी के आकर्षक मॉड्यूल उपलब्ध है. वहीं पूनम सिनेमा रोड स्थित राज इलेक्ट्रोनिक्स में भी कई भेराइटी के सोनी, सेमसंग और एलजी के टीवी, आयरन, फ्रीज सहित कई समान उपलब्ध है. कम्प्यूटर और लैपटॉप खरीदने के लिए शहर के चर्चित दुकान नायक डाट कॉम में जाकर आप एक बार आकर्षक रेंज से प्रभावित हो सकते हैं.
अलुआ गद्दी टावर स्थित वेलकम रेडिमेड दुकान में बच्चों और युवक के लिए जींस, टी शर्ट, शर्ट के सस्ते रेंज उपलब्ध है. सोफा सेट, कुर्सी और गोदरेज के सभी रेंज के साथ ड्रीम हाउस ग्राहकों के लिए खुल गया है. वहीं यूनिक प्लास्टि दुकान में अपने पसंद के प्लास्टिक के बने कई समान की खरीदारी आप कर सकते हैं. शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी ग्राहक की भीड़ अपने चुनिंदा दुकान में देखी गयी. आशापुर में पवन वस्त्रालय में ग्राहक को सभी प्रकार के नये कपडों का रेंज लुभा रहा है.
सही दाम पर कपड़ों की खरीदारी आप यहां कर सकते है. वहीं सुपौल बाजार में जय इलेक्ट्रॉनिक्स में भी ग्राहक का आवाजाही बेहतर रही. दुर्गा स्टील और फर्नीचर हाउस में रंग-बिरंग के टीवी, फ्रीज, वाॅशिंग मशीन सहित अपने जरूरत के समान की खरीदारी करने दुकान में ग्राहक बढ़ने लगे हैं. जबकी मं भगवती ऑटो मोबाइल सुपौल बाजार डूमरी रोड में पहुंचकर ग्राहक ने आकर्षक दो पहिया वाहन खरीद रहे हैं. इन दुकान पर ग्राहक एसएमएस करके फेस्टिवल का लुत्फ उठा रहे है.