शिवधारा को प्रखंड नहीं बनाने पर वोटरों ने बनया मुद्दा राजनीतिक दल के नेताओं का इस मुद्दे पर होगा घेरावसदर. वर्तमान समय में नेता सिर्फ राजनीतिक मुद्दा उठाते हैं. लेकिन उसपर अमल नहीं करते. इससे विकास का मुद्दा मात्र डपोरशंखी मुद्दा बनकर रह जाता है. इस तरह शिवधारा के वोटर प्रखंड नहीं बनने से इस बार के चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर सामने लाया है. क्षेत्र की जनता लगभग 10 वर्षों से शिवधारा को प्रखंड बनाये जाने की मांग करते आ रहे हैं. क्षेत्रवासियों की मांग पर पूर्व में ही इसे विधानसभा से स्वीकृति भी मिल चुकी है. इसके प्रखंड बन जाने से आस पड़ोस के लगभग 20 पंचायतों एवं शहर के वार्ड 1 से 15 तक के आम जनता को इसका लाभ मिलेगा. इनमें सिंहवाड़ा के 15 वार्डों का भौगोलिक परिसिमन बना है. दूसरी सबसे बड़ी समस्या बाजार समिति चौक व फोरलेन पर फ्लाई ओवर का निर्माण होने को जरूरी बताया है. ओवर ब्रिज के नहीं रहने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. स्कूल जाते छोटे छोटे बच्चों को सड़क पार करने मेें परेशानी होती है और वे तेज रफ्तार गाड़ी के चपेट में आने से उनकी मौत भी हो जाती है. बुधवार को बाजार समिति चौक पर लगे चुनावी चौपाल में इन सारी समस्याओं पर चौपाल में भाग लेने वाले लोगों ने चर्चा की. इस दौरान कई और मुद्दे सामने आये.कहते हैं क्षेत्रवासीजमालचक निवासी हाजी मो. अब्दुल मन्नान का कहना है कि 10 वर्ष पूर्व ही शिवधारा को प्रखंड बनाने के लिए विधानसभा से स्वीकृति मिल चुकी है. प्रखंड कार्यालय नहीं बनने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों को 12 से 13 किलोमीटर की दूरी तय कर अपना काम कराने जाना होता है. शिवधारा के टुन्ना ने कहा कि बाजार समिति चौक के फोरलेन पर ओवरब्रिज नहीं बनने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है. वहीं सीताराम दास ने तो महीना में दो से तीन बड़ी दुर्घटना होने की बात कही. प्रकाश का कहना था कि राजनीतिक पार्टी के नेता इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं मो. शुभान ने कहा कि मांग पूरी होने पर आम जनता काफी खुश होगी. शोयेब ने इतना तक कह डाला कि जो मांग पूरा करेगा उसी को वोट करेंगे. वहीं मो. मकसूद, मझहरुल हक, मो. असलम, मो. मूसा, हीरा मंडल, विश्वनाथ मंडल, बेचन पंडित, मो. शब्जा, रामभजन साह, रामसागर राय, शंकर महतो व मो. मिन्नत ने अपनी अपनी समस्या को रखते हुए यहां एक उच्च विद्यालय खोलने की मांग राजनेताओं से की है. विद्यालय बन जाने से स्थानीय करीब दर्जन से अधिक गांवों की छात्रा को इसका लाभ मिलेगा. जिससे दूर भीड़ भाड़ वाली शहरों में उन्हें नहीं जाना पड़ेगा.कहते हैं जनप्रतिनिधिस्थानीय मुखिया मदन कुमार मंडल का कहना है कि इन सारी समस्याओं का समाधान आवश्यक है. क्षेत्रवासियों के लिए यह चुनावी मुद्दा उभरकर सामने आया है.
शिवधारा को प्रखंड नहीं बनाने पर वोटरों ने बनया मुद्दा
शिवधारा को प्रखंड नहीं बनाने पर वोटरों ने बनया मुद्दा राजनीतिक दल के नेताओं का इस मुद्दे पर होगा घेरावसदर. वर्तमान समय में नेता सिर्फ राजनीतिक मुद्दा उठाते हैं. लेकिन उसपर अमल नहीं करते. इससे विकास का मुद्दा मात्र डपोरशंखी मुद्दा बनकर रह जाता है. इस तरह शिवधारा के वोटर प्रखंड नहीं बनने से इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement