शहर से लेकर गांव तक प्रभात खबर ने शुरू किया शांपिग फेस्टिवल त्योंहारों के मौके को खास बनाने के लिए चुनिंदा दुकान में खरीदारी कर आप जीत सकते है कई आर्कषक ईनामलगभग दो दर्जन में दुकान में दौ सौ रुपये की खरीदारी कर ईनाम जीतने का बन सकते हैं हकदार
दरभंगा : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपका पसंदीदा अखबार प्रभात खबर का शांपिग फेस्टिवल शुरू हो चुका है. त्योहार में अपने जरुरत की चीजों की खरीदारी कर आप भाग्यशाली विजेता बन सकते है.
इसके लिए आपको शहर से लेकर गांव तक के चुंनिदा दुकानों में मात्र दौ सौ रुपये की खरीदारी करना होगा.
खरीदारी के बाद दिये गये नम्बर पर एसएमएस के जरिये ईनाम जीतने के हकदार हो सकते हैं. जिले के इन चुनिंदा प्रतिष्ठानों में हर तरह के समान उपलब्ध है.
त्योहारों में सोना, हीरा एवं चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. इसके लिए दरभंगा मिर्जापुर के जी जे ज्वेलर्स में सुंदर और आर्कषक जेवरात के रेंज उपलब्ध है. लहेरियासराय के जय अलंकार एवं अलंकार एण्ड सन्स में सस्ते और महंगे जेवरात के सभी प्रकार के रेंज उपलब्ध है. वहीं रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स ग्राहकों के लिए सज धज कर तैयार है.
शहर के हृदय स्थली टावर के आस-पास स्थित पूनम वस्त्रालय, दुल्हन, सेठानी, अग्रवाल साडीज, मेन्सवेयर, राकेश वस्त्रालय, रूपम साडिज, एवं वाटिका साडिज में तरह-तरह के आर्कषक डिजाइन के साथ साडी, लहंगा, दुपट्टा उपलब्ध है.
आप यहां अपने मन पसंद के साडी एवं सूट खरीद सकते है. आपको टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन लेना हो तो लहेरियासराय स्थित कृष्णा प्लाजा, पुष्पांजली में पहुंच सकते है. यहां आपको थ्री डी से एचडी टी वी के आर्कषक मॉड्युल उपलब्ध है. वहीं पूनम सिनेमा रोड स्थित राज इलेक्ट्रोनिक्स में भी कई भेराइटी के सोनी, सेमसंग और एलजी के टी वी, आयरन, फ्रिज सहित कई समान उपलब्ध है.
कम्प्युटर और लेपटॉप खरीदने के लिए शहर के चर्चित दुकान नायक डाट कॉम में जाकर आप एक बार आर्कषक रेंज से प्रभावित हो सकते हैं. अलुआ गद्दी टावर स्थित वेलकम रेडिमेड दुकान में बच्चों और युवक के लिए जींस, टी शर्ट, शर्ट के सस्ते रेंज उपलब्ध है. सोफा सेट, कुर्सी और गोदरेज के सभी रेंज के साथ ड्रीम हाउस ग्राहकों के लिए खुल गया है.
वहीं यूनिक प्लास्टि दुकान में अपने पसंद के प्लास्टि के बने कई समान की खरीदारी आप कर सकते है. शहर के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी ग्राहक अपने चुनिंदा दुकान में खरीदारी कर ईनाम जीतने का अवसर पैदा कर सकते है. बेनीपुर और आशापुर में पवन वस्त्रालय सभी प्रकार के नये कपडों का रेंज लेकर उपलब्ध है.
आप यहां सही दाम पर कपडों की खरीदारी कर सकते है. वहीं सुपौल बाजार में जय इलेक्ट्रोनिक्स और दुर्गा स्टील और फर्नीचर हाउस में रंग-बिरंग के टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अपने जरूरत के समानों की खरीदारी कर सकते है. जबकी दो पहिया वाहन हीरो की खरीदारी के लिए मॉ भगवती ऑटो मोबाइल में पहुंचकर अपने पंसद का वाहन खरीद सकते हैं.