तारसराय स्टेशन से अवैध शराब बरामद,
दरभंगा : दरभंगा -सकरी रेलखंड स्थित तारसराय स्टेशन परिसर में एक गुमटी से अवैध शराब रविवार की शाम जीआरपी ने बरामद किया है. इसमें दुकानदार मुरिया निवासी चंदेश्वर सहनी को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी की. चंदेश्वर वहां पान की दुकान चला रहा था. उसकी दुकान से 18 बोतल देसी तथा सात बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. कारोबारी को मौके पर दबोच लिया गया.