25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीसी सड़क काटने से लोगों में आक्रोश

भूमिगत पाइप बिछाने को पीएचइडी के संवेदक ने खोदा सड़क फोंटो संख्या- 03परिचय- पाइप लाइन बिछाने को इस तरह खोदा गया पीसीसी सड़क.दरभंगा: वार्ड नंबर 29 एवं 26 में शहरी जलापूर्ति योजना के लिए पाइपलाइन बिछाने को पीएचइडी के संवेदक किर्लोस्कर एंड ब्रदर्स ने बीती रात पीसीसी सड़क को जेसीबी से खोद डाला. सुबह मुहल्ला […]

भूमिगत पाइप बिछाने को पीएचइडी के संवेदक ने खोदा सड़क फोंटो संख्या- 03परिचय- पाइप लाइन बिछाने को इस तरह खोदा गया पीसीसी सड़क.दरभंगा: वार्ड नंबर 29 एवं 26 में शहरी जलापूर्ति योजना के लिए पाइपलाइन बिछाने को पीएचइडी के संवेदक किर्लोस्कर एंड ब्रदर्स ने बीती रात पीसीसी सड़क को जेसीबी से खोद डाला. सुबह मुहल्ला के लोगो ंने जब सड़क की बदहाली देखी तो आग-बबूला हो गये. संवेदक ने पीसीसी सड़क को खोद उसके भीतर पाइप को डालकर उस गड्ढे को कीचड़ भरे मिट्टी से भर दिया था. इससे सड़क पर काफी फिसलन हो गया था. खान चौक से पश्चिम मुहल्ला में जानेवाली प्रमुख सड़कों एवं नागमंदिर से भगत संह चौक तक सड़क चलने लायक नहीं थी. इस सड़क के निकट ही एक सेंट्रल स्कूल भी है, जहां जाने में आज बच्चों केा काफी परेशानी हुई. वार्ड नंबर 29 के मो नाजिम अहमद, जफर खां, साजिद हुसैन, मो अरमान आदि ने बताया कि उस सड़क से होकर ही लोगों को आज जुमे की अंतिम नमाज अदा करना था. खराब सड़क के कारण मुहल्ले के कुछ लोग आपसी सहयोग से ही कचरा साफ कर चलने लायक रास्ता बनाया. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे भूमिगत पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिये गये हैं. आखिर किस स्थिति में संवेदक ने बीच सड़क की खुदाई की, उस संबंध में देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें