7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नतीजे घोषित : इंटर कॉमर्स का रिजल्ट आते खुशी से उछल पड़े छात्र

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संचालित इंटर वाणिज्य परीक्षा में लदारी (केवटी) के अक्षय कुमार झा ने 400 अंक प्राप्त कर जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. किसान पिता कृष्ण कुमार झा एवं गृहिणी मां बबिता देवी के पुत्र अक्षय भविष्य में आइएएस बनना चाहता है. अपनी सफलता का श्रेय वह माता-पिता […]

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संचालित इंटर वाणिज्य परीक्षा में लदारी (केवटी) के अक्षय कुमार झा ने 400 अंक प्राप्त कर जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. किसान पिता कृष्ण कुमार झा एवं गृहिणी मां बबिता देवी के पुत्र अक्षय भविष्य में आइएएस बनना चाहता है. अपनी सफलता का श्रेय वह माता-पिता के अलावा दिग्घी पश्चिमी स्थित एपेक्स क्लासेस के निदेशक डॉ केके चौधरी को दिया.
आइपीएस बनने की इच्छा
397 अंक से आइकॉम परीक्षा में जिला में दूसरा स्थान प्रापत करनेवाला मनीगाछी चनौर निवासी प्रदीप कुमार यादव हैं. उसके पिता श्याम यादव किसान एवं मां राधा देवी गृहिणी हैं. भविष्य में उसकी तमन्ना आइपीएस बनने की है. अपनी सफलता के लिए वह माता-पिता के अलावा एपेक्स क्लासेज के निदेशक डॉ केके चौधरी को देते हैं.
कइयों ने लहराया परचम
एमएलएसएम कॉलेज की गुड़िया कुमारी ने 390 अंक प्राप्त कर जिला के टॉप 10 में स्थान बनायी है. इसी तरह शिवम कुमार ने 384, शिवम कुमार झा ने 389, विक्रम 379, शुभम झा 390 एवं ऋषभ कुमार राय ने 386 अंक प्राप्त किया है. ये सभी छात्र एपेक्स क्लासेज से जुड़े थे.
छात्रों ने इस सफलता के लिए डॉ केके चौधरी के प्रति आभार जताया. सीएम कॉलेज के शमसुद्दीन को 371, बैद्यनाथ कुमार को 370 तथा अमन अंशु ने 369 अंक प्राप्त करने में दिग्घी पश्चिमी स्थित यूनिवर्सल कॉमर्स स्टडी के डीके सिंह की सराहना की. एमएलएसएम के सुमित कुमार झा को 378, आरके कॉलेज के सचिन कुमार राय को 367, शिवशंकर चौपाल को 365, शिवानंद ठाकुर को 363, बलराम चौधरी को 362, पुरूषोत्तम चौधरी को 359, सतीश कुमार झा को 358, श्याम विनय कुमार मंडल को 358, विक्की प्रसाद चौरसिया को 357, मो कैसर अली 357 व त्रिपुरारी ार्मा को 357 प्रमुख हैं.
प्रभाकर को 384 अंक
हायाघाट : एपीएम थाना क्षेत्र के बसहा मिर्जापुर निवासी राम नारायण चौधरी के पुत्र प्रभाकर कुमार चौधरी ने अंतर स्नातक वाणिज्य में 384 अंक ला कर अपने कॉलेज एम आर एस एम आनन्दपुर के साथ-साथ इलाके का नाम रौशन किया़ प्रभाकर मैट्रिक की परीक्षा पल्स टू उच्च विद्यालय आनन्दपुर से 71 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण हुआ था़
पिता कृषक है वही मां सफल गृहणी के रूप में काम करती है़ आगे की पढाई के बारे में प्रभाकर ने बताया की वह सीए बनना चाहता है़ वहीं दूसरी ओर माखनपुर निवासी स्व़ अजय कुमार चौधरी की पुत्री हेमलता 372 अंक ला कर अपने गांव के साथ इलाके का नाम रौशन की़ हेमलता बच्चों को बढा कर अपनी पढाई के साथ मां के साथ गांव में रहती है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel