Darbhanga News: सदर. सोनकी थाना क्षेत्र के सहिला स्थित मोटर गैराज के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखी 45 लीटर नेपाली शराब पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को बरामद की. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. धराये युवक की पहचान फेकला थाना के पिंगी निवासी गणेश यादव के पुत्र राजीव कुमार के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार सोनकी पुलिस को सूचना मिली कि सहिला क्षेत्र में अवैध शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. स्थल पर छापेमारी की गयी. जांच के दौरान मोटर गैराज के पीछे झाड़ियों में एक बोरी बरामद हुई. इसमें 45 लीटर नेपाली सोफिया ब्रांड की शराब पायी गयी. वहीं एक युवक बोरी के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. पूछताछ में उसने शराब तस्करी से जुड़े होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए लगातार गश्त व गुप्त निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है