बखरी(नगर) : शकरपुरा स्थित मां काली मंदिर में शुक्रवार की रात एक विधुर युवक ने भटकी गूंगी विवाहिता से ब्याह रचा कर मिसाल कायम की.
इस अनोखी शादी की साक्षी बनीं नगर पार्षद कल्याणी देवी व मो मौसूक ने बताया कि उक्त गूंगी महिला सोनी देवी अपने एक वर्षीय पुत्र सोनू के साथ शकरपुरा निवासी एक महिला को ट्रेन में मिली थी. महिला ने गूंगी को रोते देख उस पर तरस खाकर उसे अपने घर ले आयी. करीब चार माह रखने के बाद उसे फौदी पासवान के घर करीब डेढ़ माह रखा, लेकिन छह माह बाद भी सोनी के परिजनों को अता-पता नहीं चल सका.
तब फौदी के प्रयास से शकरपुरा के ही रामचंद्र यादव के विधुर पुत्र महेश्वर यादव को उससे शादी रचाने को प्रेरित किया. महेश्वर ने गूंगी महिला सोनी व उसके पुत्र को अपनाने की हां भरने के बाद मां काली मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ गांववालों के समक्ष शादी रचायी. मौके पर मनटून सिंह, नीरज यादव,बजरंगी मुखिया, नंदन यादव समेत कई महिला-पुरुष उपस्थित थे.