Advertisement
मिथिला और संस्कृत विवि में अफरातफरी
दरभंगा : भूकंप के झटकों से शनिवार को लनामिवि एवं संस्कृत विवि में पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा अधिकारियों व कर्मियों में दहशत इतनी कि झटकों के बाद कार्यालय में जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. जिस समय भूकंप का पहला झटका आया उस समय लनामिवि एवं संस्कृत विवि में कुलपति […]
दरभंगा : भूकंप के झटकों से शनिवार को लनामिवि एवं संस्कृत विवि में पूरे दिन अफरातफरी का माहौल रहा अधिकारियों व कर्मियों में दहशत इतनी कि झटकों के बाद कार्यालय में जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. जिस समय भूकंप का पहला झटका आया उस समय लनामिवि एवं संस्कृत विवि में कुलपति सहित अन्य अधिकारी व कर्मीगण अपने-अपने कार्यालय छोड़ खुले मैदान में आ गये.
पहला झटका खत्म होने के कुछ देर बाद लनामिवि के अधिकारी व कर्मी पुन: कार्यालय भवन में गये लेकिन दुबारा झटका महसूस होते ही एक बार फिर अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि भूकंप के झटके शांत होने के बाद स्थिति सामान्य हुई.
फिर भी कई कर्मी सशंकित थे. पूरे दिन परिसर में भूकंप को लेकर चर्चाएं हाती रही. इधर संस्कृत विवि में भूकंप का पहला झटका महसूस होते ही कुलपति वअन्य अधिकारी व कर्मी खुले में आ गये. विवि का भवन पूराना होने के कारण कोई भी भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. भूकंप के
लगातार झटके आने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अंतत: अवकाश घोषित कर दिया गया.
1885 में बना था संस्कृत विवि भवन
जानकारी के अनुसार संस्कृत विवि के मुख्य भवन का निर्माण 1885 में दरभंगा महाराज ने कराया था.निर्माण के समय भवन पर कुल नौ लाख का खर्च आया था जिसके कारण इसे नौलखा भवन के नाम से जाना जाता है. लोगों की मानें तो 130 साल पुराने इस भवन को 1934 एवं 1988 के भूकंप में भी क्षति पहुंची थी. बाद में इसकी मरम्मति करा दी गयी थी. विवि में भूकंप के बाद
कर्मी व अधिकारियों में दहशत का माहौल था. सभी सुरक्षित स्थान पर जाने को बेताब दिखे.
संस्कृत विवि में भी पड़ी दरारें
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल के सामने लोहे की सीढ़ी के समीप दीवार के बाहरी भाग में दरार पड़ गयी. वहीं मुख्य भवन के पीछे पश्चिम-दक्षिण दीवार पर भी भूकंप का असर देखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement