Advertisement
दहला इलाका, कई जख्मी
जाले/कमतौल : बेमौसम की आंधी तूफान के साथ होने वाली बारिश के बीच शनिवार को आये भूकंप के झटके ने लोगों का दिल दहला दिया़ दिन के उजाले में मकान को हिलते लोगों ने इस तरह पहली बार देखा था़ अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते रह़े लगातार कई बार आने वाले भूकंप […]
जाले/कमतौल : बेमौसम की आंधी तूफान के साथ होने वाली बारिश के बीच शनिवार को आये भूकंप के झटके ने लोगों का दिल दहला दिया़ दिन के उजाले में मकान को हिलते लोगों ने इस तरह पहली बार देखा था़
अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते रह़े लगातार कई बार आने वाले भूकंप केझटके में प्रखंड क्षेत्र में दीवार गिरने से ब्रहृमपुर गांव में ब्रजेश कुमार साह की 35 वर्षीया पत्नी रुणा देवी की कमर की हड्डी टूट गई़ वहीं करवा गांव में दीवार गिरने से संजय यादव की 50 वर्षीया मां जख्मी हो गई़ इसे इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया़
मुरैठा गांव के अखिलानंद शर्मा और विराट मिश्र का घर रतनपुर के पूर्व मुखिया गोपी कृष्ण ठाकुर के घर का एक हिस्सा, अनिल कुमार मल्लिक का मिट्टी का घर एवं मुन्ना तिवारी का ईट-खपड़े घर, ब्रहृमपुर गांव के रामकुपाल ठाकुर का घर गिरकर धराशायी हो गया़ स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रभारी आवास के कमरे की दीवार क्रैक कर गई है़
प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों मकान के क्रेक होने की सूचना मिल रही है़ इस क्रम में निर्माणाधीन कमतौल से जोगियारा सड़क र्गी में क्रेक कर गई है़ वहीं मुरैठा गांव में भी निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में दरार आ गई है़ वैसे प्रखंड क्षेत्र के कई पीसीसी सड़के एवं मकानों के क्रेक करने की सूचना मिली है़
आधा दर्जन जख्मी
बेनीपुर : बहेड़ा थाना के मझौड़ा चौक के निकट झंझारपुर पथ पर टेंपो एवं बोलेरो की टक्कर में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. टेंपो चालक संजय यादव ने कहा कि मझौड़ा रामजानकी मंदिर के निकट टेंपों खड़ाकर पैसेंजर का इंतजार कर रहा था.
इसी बीच एक बोलेरो तेज रफ्तार से आकर टेंपो को ठोकर मारते हुए चला गया. जिससे उसर बैठे उदय के बचाय कमती, अधलोआम के असरफ, फुल निशा, शांति कुमारी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गया. सबों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement