एनएसएस का विशेष शिविर शुरूफोटो. 17 परिचय. शिविर का उद्घाटन करते प्रधानाचार्यबहेड़ी . बीएमए कॉलेज के एनएसएस इकाई की सात दिनी शिविर का शुक्रवार को मुरली टोले में शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ आरएन सिंह ने किया. इस मौके पर छात्राओं ने गोसाउनिक गीत के बाद स्वागत गान गाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार ने इस शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम से छात्रों में व्यक्तित्व का विकास होता है. इस टोले पर एक सप्ताह तक स्वच्छता, साफ-सफाई, प्रदूषण, शिक्षा आदि के बारे में लोगों को जागरुक कर स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व में निखार लायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी स्वयंसेवक जागरुकता अभियान चलायेंगे. रसायन विभागाध्यक्ष डा. चक्रधर चौधरी ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन क्रमिक रुप से हरेक गांव एवं टोले में होना चाहिए. इससे कौशल विकास एवं उद्यमशीलता की प्रेरणा लोगों को मिलती है. शिविर में विलंब से पहंुचे एलएनएमयू मेंं एनएसएस के समन्वयक डा. आरएन चौरसिया ने कहा कि इसके माध्यम से छात्रों का चारित्रिक विकास भी होता है. इस मौके पर प्रो. जितेन्द्र ठाकुर मिथिलेन्दु, डा शमशाद अख्तर, डा कृष्णा प्रसाद, प्रो. अर्जुन रावत के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी विचार रखे.
BREAKING NEWS
शिविर में स्वयंसेवकों को होता सामाजिक दायित्व का बोध
एनएसएस का विशेष शिविर शुरूफोटो. 17 परिचय. शिविर का उद्घाटन करते प्रधानाचार्यबहेड़ी . बीएमए कॉलेज के एनएसएस इकाई की सात दिनी शिविर का शुक्रवार को मुरली टोले में शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ आरएन सिंह ने किया. इस मौके पर छात्राओं ने गोसाउनिक गीत के बाद स्वागत गान गाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार ने इस शिविर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement