Darbhanga New: दरभंगा. मंडल कारा में 39 बंदी छठ महापर्व मना रहे हैं. इनमें 24 महिला एवं 15 पुरुष हैं. कारा प्रशासन की ओर से इन व्रतियों एवं महिला बंदियों के साथ रहने वाले 06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी नए कपड़ों का इंतजाम किया गया है. कारा प्रशासन ने व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराई है. परिसर के अंदर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट बनाया गया है. कारा में अन्य बंदियों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. यह जानकारी कारा अधीक्षक स्नेहलता ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

