Darbhanga : हायाघाट. हायाघाट थाना की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर धोबोपुर बंसारा गांव में नाथू चौधरी के मुर्गा फार्म में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. मुर्गा फार्म के एक रूम में 304 लीटर विदेशी शराब रखी हुई थी. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी नाथू चौधरी फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि तस्कर चौधरी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

