12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: जिले में मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

एमएल एकेडमी में आयोजित बैठक में उपस्थित केंद्राधीक्षकों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में केंद्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई.

दरभंगा. जिले में इंटर एवं मैट्रिक की फरवरी माह में होने वाली परीक्षा के स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर डीइओ केएन सदा ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. एमएल एकेडमी में आयोजित बैठक में उपस्थित केंद्राधीक्षकों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में केंद्र से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई. डीइओ ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करा लिया जाए. आवंटित परीक्षार्थी के अनुसार केंद्र में फर्नीचर आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर लेना है. अगर फर्नीचर की कमी महसूस हो रही है, तो जिला शिक्षा कार्यालय को सूची उपलब्ध कराएं. डीइओ ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आवंटित परीक्षार्थी, परीक्षा कक्ष की संख्या के अनुसार आवश्यक वीक्षकों की संख्या तय कर समय से जानकारी उपलब्ध करावें. केंद्र का नाम, केंद्र अधीक्षक का नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल, बैंक का नाम, आइएफएससी कोड, खाता संख्या विपत्र में उपलब्ध कराना आवश्यक है. संबंधित परीक्षा केंद्र पर एंड्राइड मोबाइल चलाने वाले शिक्षक का नाम, एंड्राइड मोबाइल नंबर एवं उनका ई-मेल भी उपलब्ध कराना है.

02 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा

बता दें कि मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 02 फरवरी से प्रारंभ हो जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले में 69 केंद्र पर इंटर की परीक्षा 02 से 13 फरवरी तक आयोजित है. परीक्षा में 56307 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि मैट्रिक परीक्षा 63 केंद्रों में 17 से 25 फरवरी तक होगी. इस परीक्षा में 61770 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel