दरभंगा. नगर निगम के वार्ड 21 अवस्थित अंबेडकर नगर में सोमवार को अंततः अतिक्रमण कर किये गये स्थाई निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया. स्थल को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक सदर सीओ के नेतृत्व में पक्का निर्माण सहित शेड को धराशायी कर दिया गया. दल-बल के साथ कार्रवाई करने पहुंचे सीओ से दूसरे पक्ष की ओर से आदेश की कॉपी दिखाने के लिए कहा गया. पत्र दिखा कर अतिक्रमणमुक्ति अभियान शुरू किया गया. इस दौरान कॉलोनी के लोगों व आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बता दें कि पूर्व पार्षद मो जुबैर द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया था. बता दें कि गत 23 सितंबर को भी प्रशासन की ओर से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए टीम पहुंची थी, लेकिन सफल नहीं हो सकी थी. आज की कार्रवाई में नगर निगम का धावादल भी शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

