12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga:किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिये गांवों में कैंप लगाकर किसानों का होगा निबंधन

जिले में प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को दरभंगा प्रेक्षागृह में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.

दरभंगा. कृषि उन्नति योजना के तहत किसान निबंधन योजना के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को दरभंगा प्रेक्षागृह में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. दीप प्रज्ज्वलित कर अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार तथा जिला कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों का आइडी तैयार करने की प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से लागू करना था, ताकि पात्र किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके. प्रशिक्षण में जिले के सभी सीओ, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार तथा कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मियों ने भाग लिया. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों का निबंधन अनिवार्य कर दिया गया है. निबंधन के बाद किसान न केवल पीएम किसान निधि बल्कि विभिन्न कृषि योजनाओं, अनुदान तथा बैंकों से मिलने वाले लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.

निबंधन के लिये देने होंगे ये अभिलेख

कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा किसानों का ई-केवाइसी किया जाएगा. जानकारी दी गई कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिये किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, एलपीसी (लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट), भूमि का रसीद देना अनिवार्य होगा. उप परियोजना निदेशक आत्मा कमलेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर मृत्युजंय चौबे ने कहा कि फार्मर आइडी निर्माण के लिय राजस्व ग्रामवार विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जा सके.

अभियान को गंभीरता से लें अधिकारी एवं कर्मी

अपर समाहर्ता राजस्व ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री अभियान को गंभीरता से लें. आपस में समन्वय बनाकर योजना को सफल बनाएं. किसानों को इसकी महत्ता के प्रति जागरूक करें. संयुक्त निदेशक शस्य संजय नाथ तिवारी ने कहा कि किसान को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये. ससमय फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित की जाये. उप निदेशक जनसंपर्क ने कहा कि किसानों को लोक कल्याणकारी योजना का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. किसान को इसके लिए भटकना नहीं पड़े. प्रशिक्षण में उपनिदेशक उद्यान नीरज कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel