बहादुरपुर. जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन आगामी 23 व 24 दिसंबर को किया जाएगा. कृषि विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजन होगा. डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि मेला में 25 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें किसानों द्वारा विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. अच्छे उत्पादन करने वाले किसानों को तीन श्रेणियों में रखा जाएगा. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को मेला में विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले किसानों का पंजीकरण किया जाएगा. उन्होंने इस मेले में अधिक से अधिक किसानों से भाग लेने की अपील की. उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान भाग ले सकते हैं. इसमें समान्य रूप से उत्पादित सब्जी, फल, गमले लगे फूल, मशरूम, मखाना, जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित शहद सहित अन्य फसलों का प्रदर्शन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

