12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming IPO: शेयर बाजार में नए आईपीओ की तैयारी, सेबी ने 7 कंपनियों को दी हरी झंडी

Upcoming IPO: शेयर बाजार में नए आईपीओ की तैयारी तेज हो गई है. सेबी ने यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स और ओरिएंट केबल्स समेत सात कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों के जरिए प्राथमिक बाजार से 6,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जाने की उम्मीद है. सेबी की टिप्पणियां मिलने के बाद अब कंपनियां सार्वजनिक निर्गम की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती हैं. यह खबर निवेशकों के लिए अहम मानी जा रही है.

Upcoming IPO: शेयर बाजार में नए आईपीओ को लेकर हलचल तेज हो गई है. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स और ओरिएंट केबल्स समेत कुल सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने की मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद आने वाले महीनों में प्राथमिक बाजार में गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है.

6,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की तैयारी

बाजार सूत्रों के मुताबिक, इन सात कंपनियों के आईपीओ के जरिए कुल मिलाकर 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई जा सकती है. निवेशकों के लिए यह एक बड़ा अवसर माना जा रहा है, क्योंकि अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी कंपनियां बाजार में उतरने की तैयारी में हैं.

इन कंपनियों को मिली सेबी की हरी झंडी

सेबी की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स, ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड, टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस, आरएसबी रिटेल इंडिया, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज और लोहिया कॉर्प शामिल हैं. ये कंपनियां हेल्थकेयर, फिनटेक, कस्टमर एक्सपीरियंस, केबल मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल और पर्यावरण प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

सेबी की टिप्पणी का क्या मतलब है

सेबी की ओर से बताया गया कि इन कंपनियों ने मई से सितंबर के बीच आईपीओ के लिए आवेदन किया था और 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें नियामकीय टिप्पणियां प्राप्त हुईं. सेबी की भाषा में टिप्पणियां मिलना सार्वजनिक निर्गम लाने की औपचारिक मंजूरी माना जाता है, जिसके बाद कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती हैं.

यशोदा हेल्थकेयर का सबसे बड़ा इश्यू

यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज ने अपने आईपीओ के लिए गोपनीय मार्ग (कॉन्फिडेंशियल रूट) से मसौदा दस्तावेज दाखिल किए थे. बाजार जानकारों के अनुसार, इस कंपनी का आईपीओ आकार 3,000 करोड़ रुपये से 4,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है, जो इस समूह का सबसे बड़ा निर्गम माना जा रहा है.

फिनटेक-सर्विस सेक्टर की कंपनियां भी कतार में

इंश्योरटेक कंपनी टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने सितंबर में गोपनीय प्री-फाइलिंग मार्ग के तहत सेबी में आवेदन किया था. वहीं, ग्राहक अनुभव सेवा प्रदाता फ्यूजन सीएक्स अपने आईपीओ के जरिए करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ओरिएंट केबल्स (इंडिया) लिमिटेड का प्रस्तावित आईपीओ 700 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Cameron Green Net Worth: केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए 25.20 करोड़ में खरीदा, जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कैमरन ग्रीन?

निवेशकों की नजरें आगामी आईपीओ पर

सेबी की मंजूरी के बाद अब निवेशकों की नजर इन कंपनियों के इश्यू लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस बैंड पर टिकी है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बाजार की स्थितियां अनुकूल रहीं, तो ये आईपीओ प्राथमिक बाजार में नई ऊर्जा ला सकते हैं और निवेशकों को विविध क्षेत्रों में निवेश का मौका दे सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Vedanta Demerger: वेदांता के कारोबार का होगा विभाजन, एनसीएलटी से मिली मंजूरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel