Darbhanga : सिंहवाड़ा. सिमरी पुलिस ने गुप्त सूचना पर हरपुर पंचायत के सरैया में सुनसान जगह से पेट्रोल ढोने वाले कंटेनर से 185 कार्टन एटपीएम ब्रांड की शराब बरामद की. साथ ही एक बोलेरो व एक कार को जब्त कर लिया. सिमरी पुलिस को मद्य निषेध पटना से गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब की खेप गयी है. इसके बाद खबर मिली कि सरैया में सुनसान गाछी के निकट संदिग्ध अवस्था में पेट्रोल ढोने वाला कंटेनर खड़ा है. तत्क्षण सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल-बल वहां पहुंचे. कंटेनर की तलाशी लेने पर उसके अंदर से 185 कार्टन शराब बरामद की गयी. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही तस्कर कार व बोलेरो छोड़कर फरार हो गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार व बोलेरो के स्वामी का पता चलाया जा रहा है. किसने शराब की खेप मंगाई व किसे डिलवरी देनी थी, उसका भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है