Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात चोरों ने रामनाथ मंडल के घर में दीवार फांदकर घुस गये. कमरे में रखे दो मोबाइल फोन की चोरी कर ली. उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. दूसरी ओर बगल के राजू ठाकुर के घर भी चोरों ने धावा बोला. वहां घर में घुसे और एक मोबाइल फोन तथा पैंट की जेब में रखा पर्स चुरा ले गए. पर्स में 15 हजार नकद थे. सुबह सामान बिखरा देख परिवार के लोगों को वारदात का पता चला. दोनों पीड़ित परिवारों ने इसकी सूचना मब्बी थाना को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की. उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत कर चोरी की जानकारी ली. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है. गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है. चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

