Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा पश्चिमी जिला भाजपा की ओर से गुरुवार को सर्वे कार्यालय परिसर में विभाजन विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के संचालन में आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि देश के विभाजन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को अमानवीय पीड़ा का सामना करना पड़ा. 1947 की यह तिथि इतिहास का काला अध्याय है. उन्होंने कहा कि उस भयानक त्रासदी से हम सभी सबक लें और राष्ट्रीय प्रेम को सर्वोपरि रख देश की एकता एवं सदभावना को मजबूत करने का संकल्प लें. इस अवसर पर मंत्री संजय सरावगी, हरि सहनी, विधायक मुरारी मोहन झा, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, डॉ प्रेम मोहन मिश्र, संघ के अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

