कोर्ट में 176 व पुलिस महकमा में 123 प्रतिशत ऊर्जा खपत की वृद्धि
Advertisement
एक वर्ष में निगम के बिजली खपत में 485 % की बढ़ोतरी
कोर्ट में 176 व पुलिस महकमा में 123 प्रतिशत ऊर्जा खपत की वृद्धि दरभंगा : बिजली खपत में सरकारी महकमा किसी से आगे है. पिछले एक साल में नगर निगम की बिजली खपत में 485 फीसदी का इजाफा हो गया है. वहीं कोर्ट से जुड़े कनेक्शन में 176 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पुलिस महकमा […]
दरभंगा : बिजली खपत में सरकारी महकमा किसी से आगे है. पिछले एक साल में नगर निगम की बिजली खपत में 485 फीसदी का इजाफा हो गया है. वहीं कोर्ट से जुड़े कनेक्शन में 176 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पुलिस महकमा भी इसमें आगे है. इसमें 123 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. यह वृद्धि पिछले साल 2018 के अक्तूबर महीने में हुई खपत तथा चालू वर्ष के अक्तूबर महीने की खपत से तुलना में सामने आयी है.
बता दें कि नगर निगम के 48 कनेक्शनों पर जहां पिछले साल के अक्तूबर महीने में 348275 यूनिट बिजली खपत हुई थी, वहीं इस साल अक्तूबर में यह खपत बढ़कर 2035671 यूनिट पहुंच गयी.
अधिक बिजली उपभोग करने वाले विभागों को लाल सूची में रखा गया है. अधिक बिजली खर्च करने वाले विभाग के संबंधित अधिकारी को बढ़े बिल भुगतान अपनी जेब से करना पड़ सकता है. मालूम हो कि ऊर्जा संरक्षण की दिशा में गंभीर विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों में खपत कम करने के नजरिये से डाटा तैयार किया है.
इसमें सामने आया आंकड़ा चौंकानेवाला है. बताया जाता है कि कई कार्यालयों में जहां बेवजह उर्ज की खपत होती रहती है, वहीं आज भी कई दफ्तरों में अधिक ऊर्जा खपत करनेवाले बल्ब लगे हैं. इसके अलावा बिना किसी आदेश के कई हाकिमों ने अपने दफ्तर में एसी तक लगा रखा है.
ज्ञातव्य हो कि सरकार के निर्देश पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने पिछले माह बैठक में इस बाबत बिजली विभाग को निर्देश दिया था. गत वर्ष माह अक्तूबर 2018 व चालू वर्ष के अक्तूबर माह में की गयी बिजली खपत की तुलना कर सभी सरकारी कार्यालयों की सूची बनायी गयी है. बढ़ते ऊर्जा खपत को कम करने के लिये सरकार की ओर से सभी सरकारी कार्यालयों को प्राकृतिक की रोशनी में काम करने का पिछले सितंबर माह में निर्देश जारी कर कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement