सभी थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
रन फॉर यूनिटी में दौड़े जवान
सभी थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित जिले में अन्य जगहोंपर भी हुए कार्यक्रम दरभंगा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई. गुरुवार को इस अवसर पर शपथ ग्रहण के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिटी […]
जिले में अन्य जगहोंपर भी हुए कार्यक्रम
दरभंगा : लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाई गई. गुरुवार को इस अवसर पर शपथ ग्रहण के साथ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार सहित पुलिस अधिकारी व जवान के अलावा आमजन शामिल हुए.
पुलिस लाइन से शुरू हुई दौड़ लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, बाकरगंज, जीएनगंज से होते हुए आरंभ स्थल पर जाकर समाप्त हुई. वहीं पुलिस लाइन के अलावा सभी थाना में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही सरदार वल्लभ भाई के संदेश को थाना, पुलिस लाइन व कार्यालयों में प्रसारित किया गया. मौके पर एसएसपी बाबू राम ने कहा कि देश में एकता व अखंडता बनी रहे इसे लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का किया काम : दरभंगा. कठहलबाड़ी मुहल्ला में पटेल सेवा संघ की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. संघ के युवा जिलाध्यक्ष शशिचन्द्र पटेल की अध्यक्षता एवं राजीव सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. देश हित में उनके द्वारा किये गये कार्य को याद किया गया. पार्षद शशिचंद पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया.
उन्होंने देश के तमाम राजा रजवाड़ों को भारत में विलय कराया. हम जो देश का खूबसूरत मानचित्र आज देखते हैं वह उन्हीं की देन है. राजीव सिंह ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक उनके द्वारा किए गए कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा. कार्यक्रम में नबाब अख्तर, संजीत कुमार साह, सुमन झा, नारायण राउत, नासिर हुसैन, उमा शंकर, रामाशीष मंडल, दिनेश राय, संजीत कुमार, आदित्य कुमार, अमित कुमार, विनय राय, दिलीप राय, दीपक सिंह, हीरा राय, अंजनी कुमार आदि शामिल थे.
बिरौल. देश की रियासतों के विलय एवं राष्ट्रीय एकता में अहम योगदान देने वाले महानायक सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिहौल में भी कार्यक्रम हुए. इसमें बच्चों के साथ शिक्षकों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बच्चों को सरदार पटेल की जीवनी की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रकांत यादव, फेकन पासवान, संतोष पोद्दार, दिलीप सहनी, सविता कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement