दरभंगा : शाहगंज बेंता मोहल्ला में सोमवार की शाम मकान मालिक ने किरायेदार शिक्षक, उसकी पत्नी व बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान 45 वर्षीय शिक्षक विष्णु मंडल, 42 वर्षीया पत्नी रेणु देवी, पुत्र कुमार विश्वजीत व कुमार प्रणव के रूप में हुई है.
विष्णु ने बताया कि शाहगंज बेता में अपना मकान बना रहे हैं. मकान बनना प्रारंभ होने के बाद मकान मालिक लक्ष्मी महतो रंगदारी की मांग करने लगा. जबकि वह दूर का रिश्तेदार भी है. शाम में जमीन पर काम करवा रहा था. इसी बीच लक्ष्मी पहुंच कर रंगदारी की मांग करने लगा. कहा कि पूजा का समय है, पैसा दो. इसे लेकर विवाद हो गया. इसी बीच उसके समेत परिजनों पर चाकू से वार कर दिया. सभी का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है. विष्णु सिंहवाड़ा प्रखंड में शिक्षक हैं.