बाल- बाल बचीं मेडिकल छात्राएं
Advertisement
डीएमसी के गर्ल्स हॉस्टल का छज्जा गिरा, हादसा टला
बाल- बाल बचीं मेडिकल छात्राएं दरभंगा : डीएमसी परिसर स्थित गर्ल्स होस्टल के छज्जा का प्लास्टर गिरने से अफरा- तफरी मच गयी. होस्टल के प्रवेश द्वार के निकट छत का प्लास्टर गिरा है. बुधवार को करीब 12 बजे यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि कोई उस समय वहां नहीं था. इसकी सूचना प्राचार्य डॉ एचएन […]
दरभंगा : डीएमसी परिसर स्थित गर्ल्स होस्टल के छज्जा का प्लास्टर गिरने से अफरा- तफरी मच गयी. होस्टल के प्रवेश द्वार के निकट छत का प्लास्टर गिरा है. बुधवार को करीब 12 बजे यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि कोई उस समय वहां नहीं था.
इसकी सूचना प्राचार्य डॉ एचएन झा को दी गयी है. सूचना पाकर प्राचार्य स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. प्राचार्य ने कहा कि घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी जायेगी. इस संबंध में बीएमएसआइसिल के अधिकारी निखिल कुमार से बात की गयी है. श्री कुमार गुरुवार को जर्जर होस्टल का जायजा लेंगे. मौजूदा स्थिति से सरकार को अवगत कराने की बात कही गयी है. विदित हो कि कर्पूरी चौक के निकट स्थित पुराना होस्टल जर्जर हो चुका है. जानकारी के अनुसार ग्राउंड फ्लोर को खाली कराया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement